ओवर राइटिंग वाउचरों पर हजारों का डेबिट by puneetmafia on 27 September, 2013 - 02:56 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | ओवर राइटिंग वाउचरों पर हजारों का डेबिट on 27 September, 2013 - 02:56 PM | |
प्रतापगढ़। रेलवे ने कामर्शियल विभाग पर शिकंजा कस दिया है। अब वारंट तोड़ने वाले किसी भी फार्म पर ओवर राइटिंग को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसके चलते लिपिकों पर हजारों रुपये का बकाया हो रहा है। हाल ही में तीन लिपिकों पर 54 हजार रुपये का बकाया घोषित किया गया है। इसमें एक स्थानांतरित लिपिक भी शामिल है। |