आरक्षित बोगी में चोरी पर रेलवे को बीस हजार रूपय का जुर्माना by RailEnquiry Admin on 13 October, 2017 - 01:01 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | आरक्षित बोगी में चोरी पर रेलवे को बीस हजार रूपय का जुर्माना on 13 October, 2017 - 01:01 PM | |
ट्रेनों की आरक्षित बोगियों में चोरी के लिए रेलवे जिम्मेवार है क्योंकि उसके कर्मचारियों की लापरवाही से चोरी होती है | ये सेवा में त्रुटि का एक गंभीरमामला है | ऐसे में रेलवे को चोरी गए सामान का हर्जाना देना ही होगा | गुरुवार को धनबाद जिला उपभोक्ता फोरम ने चंद्रपुरा निवासी नसरीन खातून के मामले में फैसला सुनाते हुए ये टिप्पणी की है | फोरम ने रेलवे को आदेश दिया है कि वह पीड़ित यात्री को बीस हजार रूपए का हर्जाना दे | |