| आग लगते ही बजेगा अलार्म रुकेगी ट्रेन by railgenie on 04 July, 2013 - 08:00 AM | ||
|---|---|---|
railgenie | आग लगते ही बजेगा अलार्म रुकेगी ट्रेन on 04 July, 2013 - 08:00 AM | |
अब चलती ट्रेन में आग लगाने से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं होगा. आग लगते ही ट्रेन खुद रुक जायेगी. जी हां, रेलवे ट्रेनों मेंआग की घटना को रोकने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है. यह ऐसी तकनीक है, जो आग की घटना के तुरंत बाद यात्रियों को आगाह कर देगी. यही नहीं घटना के तुरंत बाद चलती ट्रेन में ब्रेक लग जायेगी. इसके सफल परीक्षण के बाद पहले चरण में देश की 20 ट्रेनों में इसका इस्तेमाल होगा. एक ट्रेन में इसे लगाने पर करीब 50 लाख रुपये खर्च आने की संभावना है. | ||