Indian Railways News => Topic started by railgenie on Jul 04, 2013 - 08:00:55 AM


Title - आग लगते ही बजेगा अलार्म रुकेगी ट्रेन
Posted by : railgenie on Jul 04, 2013 - 08:00:55 AM

अब चलती ट्रेन में आग लगाने से यात्रियों को कोई नुकसान नहीं होगा. आग लगते ही ट्रेन खुद रुक जायेगी. जी हां, रेलवे ट्रेनों मेंआग की घटना को रोकने के लिए नयी तकनीक का इस्तेमाल करने जा रही है. यह ऐसी तकनीक है, जो आग की घटना के तुरंत बाद यात्रियों को आगाह कर देगी. यही नहीं घटना के तुरंत बाद चलती ट्रेन में ब्रेक लग जायेगी. इसके सफल परीक्षण के बाद पहले चरण में देश की 20 ट्रेनों में इसका इस्तेमाल होगा. एक ट्रेन में इसे लगाने पर करीब 50 लाख रुपये खर्च आने की संभावना है.
धुआं उठते ही बजेगा अलार्म
चलती ट्रेन या प्लेटफॉर्म पर खड़ी किसी ट्रेन से धुआं निकलने का आभास होने पर बोगी में लगे उपकरण उसे फौरन रीड कर लेंगे. धुआं निकलते ही अलार्म बजने लगेगा और यात्री के साथ रेलकर्मी भी सतर्क हो जायेंगे. अगर ट्रेन चल रही है, तो वैसी स्थिति में अलार्म बजने के बाद गाड़ी रुक जायेगी.
ऐसे काम करेगा सिस्टम
ट्रेनों में लगनेवाली नयी तकनीक इंटेलीजेंट सिस्टम और वेरी अर्लीस्मोक डिटेक्शन एंड अलार्म सिस्टम है. यह सिस्टम डिब्बों से लेकर टायलेट में लगाए गये सेंसर के जरिए हवा में गरमी और धुएं के नमूने जुटाएगा, जिसका मूल्यांकन अलग यूनिट में होता रहेगा. हवा में धुएं और तापमान में बढ़ोतरी होने पर ट्रेनों में अलार्म बज जायेगा. इस सिस्टम से मिले सिगनल के आधार पर गाड़ी ऑटोमेटिक रुक जायेगी.