| अभी रद रहेगी हेमकुंड एक्सप्रेस by RailXpert on 20 June, 2013 - 12:01 PM | ||
|---|---|---|
RailXpert | अभी रद रहेगी हेमकुंड एक्सप्रेस on 20 June, 2013 - 12:01 PM | |
उत्तराखंड में आसमान से बारिश के रूप में आ रही तबाही की मार रेल यातायात पर दूसरे दिन भी पड़ी। जम्मू से ऋषिकेश (उत्तराखंड) के बीच चलने वाली हेमकुंड (एक्सप्रेस) (14610) मंगलवार को दूसरे दिन भी रद रही। अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त ट्रेन कुछ और दिनों तक रद रहेगी। अलबत्ता, जम्मू रेलवे प्रबंधन को दिल्ली स्थित रेलवे हेड-क्वार्टर से रोजाना आदेश जारी कर ट्रेन के चलने की स्थिति बताई जा रही है। | ||