Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
476 | Indian Railways News / दो जुआड़ी धरायेon : Aug 03, 2012 - 00:01:17 AM |
|
बेगूसराय: रविवार को स्थानीय आरपीएफ थाना पुलिस ने तिलरथ स्टेशन पर छापामारी कर नशे में धुत दो जुआड़ियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। |
||
477 | Indian Railways News / नहीं आई बाघ एक्सप्रेस, यात्री हलकानon : Aug 03, 2012 - 00:01:40 AM |
|
गोरखपुर : रेल यात्रियों को गाजियाबाद- मुगलसराय रेल खंड पर ओवर हेड स्ट्रक्चर इक्यूपमेंट/ ग्रिड फेल होने का खामियाजा दूसरे दिन भी भुगतना पड़ा। आलम यह हुआ कि हावड़ा से चलकर काठगोदाम तक जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस बुधवार को गोरखपुर पहुंची ही नहीं। ऐसे में यात्री परेशान रहे। उनकी यात्रा अचानक रद हो गई। बाघ एक्सप्रेस मंगलवार को ही हावड़ा से नहीं चली थी। विभागीय सूत्रों का कहना था कि बिहार और पश्चिम बंगाल के अधिकतर रूटों पर जगह- जगह गाड़िया खड़ी थी। ऐसे में रूट बाधित होने के चलते इस गाड़ी को भी पास नहीं मिला। उल्लेखनीय है कि ट्रेन 5. 50 पर गोरखपुर पहुंचती है और 6. 10 बजे छूटती है। ऐसे में 5 बजे से ही इसके यात्रियों की भीड़ जुटने लगी। पर, स्टेशन पर पहुंचने के बाद जब लोगों ने जाना कि गाड़ी निरस्त है तो उनकी परेशानी बढ़ गई। वे रेल प्रशासन को कोसने लगे कि उसे यह जानकारी पहले देनी चाहिए। काठगोदाम तक की यात्रा करने वाले देवेंद्र, मोहन और राघव का कहना था कि किसी तरह कन्फर्म टिकट मिला था। अब तो अगले दिन ही जाएंगे। इसके साथ ही वे वापस घर लौट गए। कई ने मौके पर ही अपना टिकट कैंसिल करा लिया। जिनकी यात्रा जरूरी थी उन्होंने दूसरी गाड़ियों का सहारा लिया। बता दें कि गाड़ियों के अचानक निरस्तीकरण पर यात्री के टिकट का पूरा पैसा वापस हो जाता है। यात्री तीन दिन तक टिकट निरस्त करा सकते हैं। |
||
478 | Indian Railways News / दो अवैध वेंडर समेत तीन धरायेon : Aug 03, 2012 - 00:20:12 AM |
|
बेगूसराय: रविवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये धर पकड़ अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में अवैध रूप से वेंडिंग करते दो तथा स्टेशन परिसर में संदिग्धावस्था में घूमते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभियान का नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन कुमार कर रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किये गये सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में बरौनी रेलवे न्यायालय भेज दिया गया है। |
||
479 | Indian Railways News / सौ करोड़ की योजना पर ग्रहण 9531244on : Aug 03, 2012 - 00:20:41 AM |
|
गिरिडीह : नक्सल प्रभावित प्रखंडों में विकास योजनाओं की गति काफी धीमी है। प्रशासन के दावे के बाद भी चालू वित्तवर्ष में यहां सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सड़क और पुल निर्माण योजना खटाई में पड़ी है। |
||
480 | Indian Railways News / एमजीआर लाइन का ओवरब्रिज जानलेवा 9531237on : Aug 03, 2012 - 00:20:44 AM |
|
ललमटिया हाट के समीप एनटीपीसी के एमजीआर लाइन के ऊपर से बना ओवर ब्रिज इस कदर खतरनाक हो चुका है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। बार बार अनुरोध करने के बावजूद एनटीपीसी के कानों तक आवाज नहीं पहुंच रही है। |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|