Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
526 | Indian Railways News / पाक से आई ट्रेन से 15 करोड़ की हेरोइन बरामदon : Aug 05, 2012 - 21:20:22 PM |
|
लुधियाना। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के अधिकारियों की टीम ने शुक्रवार को पाकिस्तान से आ रही माल गाड़ी के एक डिब्बे में से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब पंद्रह करोड़ रुपये बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में किसी को काबू नहीं किया गया है, लेकिन इंटेलिजेंस एजेंसी के अधिकारी नशे का कारोबार करने वाले तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रहे हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पाकिस्तान से आ रही माल गाड़ी जैसे ही अटारी सीमा पर पहुंची। डीआरआई अधिकारियों की टीम ने दबिश दे दी। इस गाड़ी में पाकिस्तानी सीमेंट लदा था। एजेंसी के अधिकारी पुख्ता सूचना के आधार पर ही इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे थे। जांच के दौरान एक सीमेंट के पैक से हेरोइन की खेप मिल गई। इसका वजन तीन किलो है। अधिकारियों ने हेरोइन के सेंपल की प्राथमिक जांच कर ली है। अब गहन पड़ताल के लिए इसे लैबोरेटरी भेजा जा रहा है। अब डीआरआई की टीम इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस संबंध में डीआरआई अधिकारियों ने जानकारी देने से इंकार कर दिया। काबिलेजिक्र है कि इससे पहले भी भारतीय जांच एजेंसियों ने पाकिस्तानी सीमेंट की आड़ में नशे की तस्करी के मामले पकड़े हैं। इसी के चलते जांच एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गई हैं। नतीजतन नशे के कारोबारी एजेंसियों के हत्थे चढ़ रहे हैं। |
||
527 | Indian Railways News / यात्रीगण कृपया अपनी सुरक्षा स्वयं करें!on : Aug 08, 2012 - 00:00:14 AM |
|
कानपुर : यात्रीगण कृपया ध्यान दें, सेंट्रल स्टेशन भगवान भरोसे चल रहा है, सफर करने वाले यात्री स्वयं अपनी सुरक्षा करें क्योंकि स्टेशन पर न तो कोई सुरक्षा व्यवस्था है और न ही यात्रियों के लिए सुविधा। सेंट्रल स्टेशन पर दैनिक जागरण की टीम ने सोमवार को जब निरीक्षण किया तो प्लेटफार्म नंबर एक पर तो जीआरपी व आरपीएफ मुस्तैद दिखाई दी लेकिन अन्य प्लेटफार्मो की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे थी। सिटी साइड में टिकट घर के पास हजारों यात्री रहते हैं लेकिन यहां भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। यहां सैकड़ों यात्री जमीन में ही बैठे रहते हैं जबकि पास में आवारा जानवर गंदगी करते रहते हैं। स्थिति ये है कि सिटी साइड में पूछताछ काउंटर के पास जलभराव है। किसी ट्रेन की जानकारी लेने के लिए यात्रियों को गंदे पानी से होकर पूछताछ काउंटर तक पहुंचना पड़ता है। ----------- कहां चले गए लठैत सेंट्रल स्टेशन के तत्कालीन मुख्य यातायात प्रबंधक डा. आर भारद्वाज ने आवारा जानवरों को स्टेशन परिसर में आने से रोकने के लिए लठैत तैनात किए थे लेकिन उनके जाने के बाद ये व्यवस्था ही खत्म हो गई। कई बार ट्रेनें आवारा जानवरों के कारण ही हादसे का शिकार होते बचीं। सुरंगी रास्ते में भी कीचड़ सुरंगी रास्ते में जलभराव और कीचड़ होने से यात्री फिसलकर गिरते हैं। जरा सी बारिश होने पर यहां की नालियां जाम हो जाती हैं और ये सुरंगी रास्ता बंद हो जाता है। |
||
528 | Indian Railways News / ट्रेन पर पथराव, दो धरे गएon : Aug 06, 2012 - 00:00:53 AM |
|
लालगंज (रायबरेली)। गुरुवार को सुबह दो गुटों में हुई कहासुनी के बाद एक गुट ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। यह वाकया सुबह रायबरेली से कानपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन उस समय हुआ जब कुछ मुसाफिर डलमऊ से गंगा स्नान कर इस ट्रेन से वापस लौट रहे थे। उसी समय रेलवे स्टेशन पर टहल रहे कुछ स्थानीय लोगों से उन मुसाफिरों की कहासुनी हो गई। मुसाफिर ट्रेन में चढ़कर अपने गंतव्य की ओर जाने लगे तो नीचे तकरार कर रहे लोगों ने उन पर पथराव किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। जीआरपी सूत्रों ने बताया कि सुबह 5:20 बजे जाने वाली रायबरेली-कानपुर पैसेंजर (54153) पर नवरंग सिंह का पुरवा निवासी शिवबोधन पुत्र श्रीराम, मुन्नालाल लोध पुत्र कंधईया व उसके साथियों ने पथराव शुरू कर दिया। इसमें ट्रेन में बैठे कई यात्रियों को चोटें आईं। घायलों का विवरण नहीं पता चल सका। जीआरपी ने पथराव कर रहे लोगों का पीछा किया तो दो लोग पकड़ में आए। इन्हें पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने इनके विरुद्ध कोई कार्रवाई न करते हुए कहा कि यह मामला जीआरपी का है। क्योंकि वाकया स्टेशन परिसर का है। |
||
529 | Indian Railways News / Darjeeling Himalayan Railway to be extended to Siliguri: Mukul Royon : Aug 06, 2012 - 04:00:14 AM |
|
Darjeeling (WB): Railway Minister Mukul Roy promised to restore the Darjeeling Himalayan Railway, which now runs between Darjeeling and Kurseong, to Siliguri by 2013. |
||
530 | Indian Railways News / RAIL NEWS CENTER: Mira-Bhayander to be linked to Mumbai Metro, promises Congress manifestoon : Aug 06, 2012 - 04:00:21 AM |
|
MUMBAI: Additional drinking water, improved bus and rail services and linking Mira Road and Bhayander to the Mumbai Metro project are some of the promises made by the Congress in their party manifesto for the Mira Bhayander Municipal Corporation (MBMC) polls to be held on August 12. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|