Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
931 | Indian Railways News / Land for railway industrieson : Nov 23, 2012 - 00:00:49 AM |
|
Chandigarh: Haryana chief minister Bhupinder Singh Hooda on Monday offered to give land for the development of railways industry in the state. Hooda was responding to a statement made by railways minister Pawan Kumar Bansal, asking the state governments to give land to develop the railways industry. He appreciated Bansal’s plan to develop railways industry on the pattern of West Bengal in states adjacent to Chandigarh. |
||
932 | Indian Railways News / district news | ரவீநà¯à®¤à®¿à®°à®¨à®¾à®¤à¯ தாகூர௠வரலாறà¯à®±à¯ கon : Nov 23, 2012 - 15:00:31 PM |
|
சென்னை:ரவீந்திரநாத் தாகூரின், வாழ்க்கை வரலாற்று சிறப்பு ரயில், சென்ட்ரல் ரயில் நிலையத்திலிருந்து, இன்றிரவு மதுரைக்கு செல்கிறது. |
||
933 | Indian Railways News / धुंध के कारण ट्रेन की गति घटाने का निर्देशon : Nov 24, 2012 - 18:00:33 PM |
|
दपू रेलवे के चीफ सेफ्टी ऑफिसर (सीएसओ) एन काशीनाथ ने शुक्रवार को टाटानगर मॉडल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने धुंध और कोहरे की स्थिति में ट्रेनों को 60 केएमपीएच स्पीड से चलाने का निर्देश दिया. टाटानगर स्टेशन पर मुख्यालय के आदेश का पालन हो रहा है या नही, इसकी तहकीकात भी उन्होंने की. सीएसओ ने विभागीय पदाधिकारी, चालकों, गार्ड से अलग से बात भी की. उन्होंने टाटानगर स्टेशन, गुड्स यार्ड, गार्ड क्रू लॉबी, रर्निंग रूम आदि का भी निरीक्षण किया. श्री काशीनाथ ने सेफ्टी के लिए अप-टू-मार्क काम करने का आदेश दिया. उनके आगमन को लेकर स्टेशन पर व्यापक तैयारी की गयी थी. वे दिनभर अधिकारियों के साथ निरीक्षण में व्यस्त रहे |
||
934 | Indian Railways News / राहत ट्रेन से वैन टकरायी, तीन की मौतon : Nov 25, 2012 - 00:00:40 AM |
|
बिहार के पश्चिम चंपारण में एक मानवरहित क्रासिंग पर राहत ट्रेन और वैन की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य जख्मी हो गये. पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया मुफस्सिल थाना अंतर्गत बेतिया और कुमारबाग स्टेशन के बीच एक मानवरहित क्रासिंग पर एक राहत ट्रेन (एआरटी) से शनिवार को टकराकर मारुति वैन पर सवार पति पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि मनुआपुल क्षेत्र में मानवरहित क्रासिंग पर नरकटिया से मेहसी की ओर जा रही एक एआरटी से मारुति वैन के टकरा जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान पिंटू श्रीवास्तव, उनकी पत्नी नीभा देवी और पुत्री समीक्षा के रूप में हुई है. दो घायलों अनिल श्रीवास्तव और साक्षी को बेतिया के एमजेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत मुजफ्फरपुर-नरकटिया रेलखंड पर हुए हादसे के बाद ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. एआरटी मेहसी में पटरी से उतरे एक मालगाड़ी के डिब्बे को ठीक करने जा रही थी. |
||
935 | Indian Railways News / TRAVELLING: In Punjab Mail not safeon : Nov 25, 2012 - 00:00:50 AM |
|
Ferozepur, November 24, 2012: If you are traveling in the Punjab Mail from Ferozeur to Mumbai, then you will have to take care for the safety of your luggage because it is a matter of surprise that only four jawans of Railway Protection Force (RPF) have been deputed for 24 passenger coaches attached with the Punjab Mail. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|