Sr. No. | Messages -RailEnquiry Admin |
---|
Sr. No | Topics -RailEnquiry Admin | |
---|---|---|
796 | Indian Railways News / Special trains for Diwalion : Oct 07, 2012 - 15:01:07 PM |
|
To clear the holiday rush during Durga Puja and Diwali, the Western Railway will run special trains. Train 09003 Mumbai Central-New Delhi will depart at 19.45 hrs every Tuesday & Saturday from Mumbai Central and reach Delhi at 17.35 hrs the next day. This train will run from October 9 to December 29. Train 09004 New Delhi-Mumbai Central Bi-weekly Superfast Special will leave New Delhi on Wednesday and Sunday at 23.40 hrs and arrive Mumbai Central at 21.15 hrs. the next day. This train will run from October 10 to December 30. |
||
797 | Indian Railways News / पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में आए दो मेडलon : Oct 08, 2012 - 03:01:04 AM |
|
गोरखपुर। 58 वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में पहले दिन दो मेडल आए। 55 किलोग्राम ग्रीको रोमन में रोहित यादव ने रजत तथा 55 किलोग्राम फ्री स्टाइल में सुभाष ने कांस्य पदक जीता। शनिवार को 55 और 96 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। दोनों ही भार वर्ग में नार्दर्न रेलवे के पहलवानों तीन गोल्ड जीत पदक तालिका में सबसे ऊपर स्थान बना लिया। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। कुश्ती प्रतियोगिता समारोह का उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य विद्युत इंजीनियर वीके टेंपे ने बतौर मुख्य अतिथि किया, उन्होंने अखाड़े की पूजा की। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने अपना विचार रखा। कार्यक्रम में कुश्ती सचिव जीेएन सिंह, सीपीआरओ अमित सिंह, रेलवे क्रीड़ा अधिकारी प्रेम माया समेत बड़ी संख्या में नामी पहलवान मौजूद थे। प्रतियोगिता के परिणाम 55 किलोग्राम ग्रीको रोमन 0 जोगिंदर सिंह, स्वर्ण पदक, नार्दर्न रेलवे 0 रोहित यादव, रजत पदक, पूर्वोत्तर रेलवे 0 सुरेंद्र ,कांस्य, नार्थ वेस्टर्न रेलवे |
||
798 | Indian Railways News / आईआरसीटीसी से नहीं मंगाया भोजनon : Oct 08, 2012 - 06:00:58 AM |
|
जोधपुर। दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीसी विंग के विद्यार्थियों ने गुरूवार को जोधपुर शहर के तीन पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया। एनसीसी विंग के सभी कैड्ेटस स्वस्थ्य हैं। कैड्ेटस ने दोनों समय के भोजन की व्यवस्था इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) से करने की अपेक्षा निजी स्तर पर होटलों से की। सभी कैडेट्स देर रात दस बजे स्पेशल ज्ञानोदय एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हो गए।दिल्ली विश्वविद्यालय के 830 विद्यार्थी व 170 संकाय-स्टाफ सदस्य ज्ञानोदय एक्सप्रेस ट्रेन से राजस्थान भ्रमण पर आए। यह दल 29 सितम्बर से दिल्ली से रवाना हुआ। दल ने राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर व जोधपुर शहर का भ्रमण किया। बुधवार को जैसलमेर भ्रमण के दौरान विषाक्त भोजन खाने से 480 विद्यार्थी बीमार पड़ गए। इस भ्रमण की सारी व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है। शैक्षणिक भ्रमण के दिल्ली विश्वविद्यालय के दयालसिंह सायंकालीन कॉलेज के सहायक प्रो. सोहनलाल गोयल ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण के तहत जोधपुर शहर में मेहरानगढ़ किला, जसवंत थड़ा व उम्मेद भवन देखा है। रात्रि दस बजे जोधपुर से दिल्ली के लिए निजी ट्रेन ज्ञानोदय एक्सपे्रस से दल रवाना हो गया है। आईआरसीटीसी की विषाक्त भोजन संबंधी शिकायत दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति से की जाएगी।जैसलमेर वासियों का आभार शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यार्थियों व स्टाफ ने जैसलमेर वासियों का तहेदिल से आभार जताया है। सहायक प्रो.गोयल ने बताया कि संकट के समय में जैसलमेर के विभिन्न संगठनों ने विश्वविद्यालय के छात्रों की जो सेवा की है, हम उनके आभारी हैं। |
||
799 | Indian Railways News / RAIL NEWS CENTER: Railways to improve passenger information system in Bokaroon : Oct 08, 2012 - 15:00:27 PM |
|
BOKARO: The public enquiry system and amenities related to the disabled passengers will be improved at Bokaro Railway station. |
||
800 | Indian Railways News / Badal demands Shatabdi to Bathindaon : Oct 10, 2012 - 18:00:18 PM |
|
Chandigarh : Seeking the intervention of Union Railways Minister CP Joshi, Punjab Chief Minister Parkash Singh Badal today urged him to immediately start a Shatabdi Express train on the Bathinda-Delhi route via Jakhal-Rohtak to facilitate the people of the Malwa belt.In a letter to Joshi, the Chief Minister apprised him of the commissioning of Guru Gobind Singh Oil Refinery in Bathinda, following which the city had emerged as a petrochemical hub. He said the establishment of a prestigious Central University and a hotel management institute had further necessitated the sanctioning of the train on the route. He said the people of the region, especially the residents of Bathinda, had been demanding this train since long.The Chief Minister also informed Joshi that as people from other states, especially those in the Army and Air Force, frequently visited Bathinda since an Air Force station and Army cantonment is located there, the train would enable them a hassle-free journey to the city.Badal pointed out that as several people from the area had to go Delhi for boarding international flights, the train, therefore, was all the more important for them. |
Attachments -RailEnquiry Admin | ||||||||||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
|