पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में आए दो मेडल by eabhi200k on 08 October, 2012 - 03:01 AM | ||
---|---|---|
eabhi200k | पूर्वोत्तर रेलवे की झोली में आए दो मेडल on 08 October, 2012 - 03:01 AM | |
गोरखपुर। 58 वीं अखिल भारतीय रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप में पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में पहले दिन दो मेडल आए। 55 किलोग्राम ग्रीको रोमन में रोहित यादव ने रजत तथा 55 किलोग्राम फ्री स्टाइल में सुभाष ने कांस्य पदक जीता। शनिवार को 55 और 96 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। दोनों ही भार वर्ग में नार्दर्न रेलवे के पहलवानों तीन गोल्ड जीत पदक तालिका में सबसे ऊपर स्थान बना लिया। सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। कुश्ती प्रतियोगिता समारोह का उद्घाटन पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य विद्युत इंजीनियर वीके टेंपे ने बतौर मुख्य अतिथि किया, उन्होंने अखाड़े की पूजा की। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने अपना विचार रखा। कार्यक्रम में कुश्ती सचिव जीेएन सिंह, सीपीआरओ अमित सिंह, रेलवे क्रीड़ा अधिकारी प्रेम माया समेत बड़ी संख्या में नामी पहलवान मौजूद थे। प्रतियोगिता के परिणाम 55 किलोग्राम ग्रीको रोमन 0 जोगिंदर सिंह, स्वर्ण पदक, नार्दर्न रेलवे 0 रोहित यादव, रजत पदक, पूर्वोत्तर रेलवे 0 सुरेंद्र ,कांस्य, नार्थ वेस्टर्न रेलवे |