| Passenger and Express came on same track by railenquiry on 10 September, 2013 - 08:56 AM | ||
|---|---|---|
railenquiry | Passenger and Express came on same track on 10 September, 2013 - 08:56 AM | |
फैजाबाद : सिग्नल फेल होने से सोमवार को मथुरा-पटना एक्सप्रेस और वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर मेनलाइन पर आमने-सामने आ गई। इस घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि घटना को मामूली बताया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने ट्रेनों के आमने-सामने आने की घटना से इन्कार किया है। | ||