Indian Railways News => Topic started by railenquiry on Sep 10, 2013 - 08:56:03 AM


Title - Passenger and Express came on same track
Posted by : railenquiry on Sep 10, 2013 - 08:56:03 AM

फैजाबाद : सिग्नल फेल होने से सोमवार को मथुरा-पटना एक्सप्रेस और वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर मेनलाइन पर आमने-सामने आ गई। इस घटना को लेकर स्थानीय अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि घटना को मामूली बताया जा रहा है। स्थानीय अधिकारियों ने ट्रेनों के आमने-सामने आने की घटना से इन्कार किया है।
फैजाबाद-वाराणसी रेल प्रखंड पर बिल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन पर हुई, इस घटना को लेकर संबंधित स्टेशन के अधीक्षक आशाराम का कहना है कि ट्रेनें एक दूसरे के सामने नहीं आई थी। यह कोई गंभीर मामला नहीं है। तकनीकी खामी के चलते प्वाइंट नहीं बन सका, जिसके कारण पैसेंजर ट्रेन को मेनलाइन पर रोककर लाइन ठीक कर मथुरा-पटना एक्सप्रेस को लूप लाइन से गुजारा गया।
सोमवार को बिल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन पर मेन लाइन पर दो ट्रेनों के आ जाने से दुर्घटना होते-होते बच गई। सुबह बिल्वहरिघाट रेलवे स्टेशन पर स्थित मेनलाइन पर वाराणसी-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन मेन लाइन पर खड़ी थी। मथुरा-पटना एक्सप्रेस के भी पहुंचने का संकेत मिल गया। बताते हैं कि एक्सप्रेस ट्रेन को मेन लाइन से गुजरना था। स्टेशन मौजूद लोगों की मानें तो पैसेंजर ट्रेन स्टेशन से कुछ आगे बढ़ चुकी थी तभी सामने से एक्सप्रेस ट्रेन के आने का संकेत देखकर चालक ने ट्रेन रोक दी। मथुरा-पटना एक्सप्रेस को भी आउटर पर खड़ा कर दिया गया। इस घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों ने क्रैंकिंग करके मथुरा-पटना एक्स. को लूप लाइन से गुजारा गया और पैसेंजर को मेन लाइन से रवाना किया गया। इस बीच करीब 45 मिनट तक संचालन प्रभावित रहा। सिग्नल प्वाइंट फेल होने की बात स्थानीय अधिकारी भी स्वीकार करते हैं।