RailXpert | delhi to hoshiarpur direct train on : September 24, 2013 - 23:57:07 PM |
Union health minister Santosh Chowdhary will flag off the first direct train between Hoshiarpur and Delhi on the occasion of Gandhi Jayanti on October 2. |
nikhilndls | Kacheguda-Nagercoil special train to run via Tiruchi from October 1 on : September 24, 2013 - 23:57:13 PM |
Southern Railway will operate a special train from Nagercoil to Kacheguda via Tiruchi, Karur and Salem from October 1. Nagercoil–Kacheguda special (06308) that will leave Nagercoil at 8.10 a.m. on Tuesdays from October 1 to November 12, will reach Tiruchi at 3.45 p.m. and depart at 4 p.m. It will arrive in Karur at 5.15 p.m. and leave at 5.20 p.m. It will reach Kacheguda at 1.55 p.m. the next day. Kacheguda–Nagercoil special (06307) will leave Kacheguda at 4 p.m. on Wednesdays from October 2 to November 13. It will arrive in Karur at 10.45 a.m. on Thursday and will leave at 10.50 a.m. It will arrive in Tiruchi at 12.10 p.m. and will leave at 12.30 p.m. It will arrive at Nagercoil at 9.15 p.m. |
railgenie | रेलवे लाइन को हो रहा जमीन का सर्वे on : September 25, 2013 - 00:00:03 AM |
मथुरा, (सुरीर): राया से खुर्जा के बीच प्रस्तावित रेलवे लाइन के दिन शायद अब फिरने शुरू हो गए। जनपद में होकर जाने वाली इस लाइन के लिये जमीन का सर्वे हो रहा है। |
nikhilndls | 48 special trains during Dasara on : September 25, 2013 - 00:00:16 AM |
South Central Railway will run 48 Special Trains to various destinations to clear extra rush of passengers during the Dasara/Diwali festivals. The Weekly Special trains will run between Secunderabad-Visakhapatnam-Secunderabad, Kakinada Town-Secunderabad-Kakinada Town, (via Guntur) Kakinada Town-Secunderabad-Kakinada Town (Via Vijayawada), Hyderabad-Renigunta-Hyderabad and Secunderabad-Machilipat |
irmafia | Rescheduling of trains due to water logging in Bharuch-Vadodara section on : September 25, 2013 - 00:00:24 AM |
Due to water level above danger at Bridge No.530 between Palej & Miyagam stations of Vadodara Division, the Rail traffic on Surat-Vadodara section has been affected and some trains have been delayed/diverted/cancelled. The details are as under: |
nikhilndls | Fourteen weekly special trains between Nagercoil and Kacheg on : September 25, 2013 - 00:00:33 AM |
Hyderabad : South Central Railway to clear extra rush of passengers during ensuing festival season, fourteen Weekly Special Trains between Nagercoil and Kacheguda |
RailXpert | Fourteen weekly special trains between Nagercoil and Kacheg on : September 25, 2013 - 00:00:44 AM |
Hyderabad : South Central Railway to clear extra rush of passengers during ensuing festival season, fourteen Weekly Special Trains between Nagercoil and Kacheguda |
sushil | 1584 Additional Berths by Attaching Additional Coaches to Several Express Trains to Clear Extra Rush on : September 25, 2013 - 00:00:54 AM |
1584 Additional Berths by Attaching Additional Coaches to Several Express Trains to Clear Extra Rush / Waitlisted Passengers |
railgenie | Temporary Stoppage At Ravindrakhani for Secunderabad- Sirpurkaghaznagar-Secunderabad Telangana Expre on : September 25, 2013 - 00:00:59 AM |
Temporary Stoppage At Ravindrakhani for Secunderabad- Sirpurkaghaznagar-Secunderabad Telangana Express |
eabhi200k | मगध और पटना-पुणो की एसी बोगी में आग on : September 25, 2013 - 00:01:07 AM |
दानापुर रेल मंडल के लिए सोमवार का दिन काला रहा। इस मंडल से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस व पटना-पुणो एक्सप्रेस के एसी कोच में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत है कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। 1मगध एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच का आदेश दिया गया। पहली घटना पटना पुणो एक्सप्रेस में हुई। यह ट्रेन रविवार रात 11 बजे पटना जंक्शन से खुली। सोमवार की सुबह लगभग 8.40 बजे सतना के पहले जैतवार स्टेशन से दो किमी पहले बी-1 कोच में आग लग गई। आग शौचालय के पास बने एसी बाक्स में लगी थी। शैलेन्द्र जैन नामक यात्री की आग पर सबसे पहले नजर पड़ी। उसने तत्काल ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया। ट्रेन जैतवार स्टेशन पर जैसे ही रुकी बी-1 कोच में बैठे सारे यात्री ट्रेन से सामान ले प्लेटफार्म पर आ गए। बोगी में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बी-1 कोच को काटकर अलग किया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में एडजस्ट किया गया। जिसके बाद ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। दिल्ली से पटना आ रही 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस की एसी प्रथम श्रेणी बोगी में आज अचानक आग लग गई। ट्रेन उस समय गहमर व चौसा स्टेशन के बीच कर्मनाशा पुल पार कर रही थी। बोगी में फंसे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। आग की लपटें दूसरी बोगी की ओर जाते ल्ल शेष पृष्ठ 17 पर 1जागरण टीम, पटना : दानापुर रेल मंडल के लिए सोमवार का दिन काला रहा। इस मंडल से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस व पटना-पुणो एक्सप्रेस के एसी कोच में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत है कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। 1मगध एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच का आदेश दिया गया। पहली घटना पटना पुणो एक्सप्रेस में हुई। यह ट्रेन रविवार रात 11 बजे पटना जंक्शन से खुली। सोमवार की सुबह लगभग 8.40 बजे सतना के पहले जैतवार स्टेशन से दो किमी पहले बी-1 कोच में आग लग गई। आग शौचालय के पास बने एसी बाक्स में लगी थी। शैलेन्द्र जैन नामक यात्री की आग पर सबसे पहले नजर पड़ी। उसने तत्काल ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया। ट्रेन जैतवार स्टेशन पर जैसे ही रुकी बी-1 कोच में बैठे सारे यात्री ट्रेन से सामान ले प्लेटफार्म पर आ गए। बोगी में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बी-1 कोच को काटकर अलग किया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में एडजस्ट किया गया। जिसके बाद ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|