RailXpert | Railway Reopens on Russia-N. Korea Border on : September 24, 2013 - 20:00:05 PM |
Photo shows a special train after its arrival at Rajin Port in Rason, a special economic zone in northeastern North Korea, from Khasan in the Russian Far East, on Sept. 22, 2013. After years of work to directly connect railway tracks between Russia and North Korea, a 54-kilometer section linking border areas of the two countries reopened the same day. [Photo: Imagine China] |
railgenie | Diversion/Regulation Of Trains Due To Mega Traffic Blocks and To Replacement of Br. No. 151& 153 Ove on : September 24, 2013 - 20:55:37 PM |
24-09-2013 |
chotelal | delhi to hoshiarpur direct train on : September 24, 2013 - 20:55:54 PM |
Union health minister Santosh Chowdhary will flag off the first direct train between Hoshiarpur and Delhi on the occasion of Gandhi Jayanti on October 2. |
Mafia | Telangana Exp to stop at Ravindrakhani on : September 24, 2013 - 20:56:06 PM |
Temporary Stoppage At Ravindrakhani for Secunderabad- Sirpurkaghaznagar-Secunderabad Telangana Express |
greatindian | मगध और पटना-पुणो की एसी बोगी में आग on : September 24, 2013 - 20:56:20 PM |
दानापुर रेल मंडल के लिए सोमवार का दिन काला रहा। इस मंडल से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस व पटना-पुणो एक्सप्रेस के एसी कोच में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत है कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। 1मगध एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच का आदेश दिया गया। पहली घटना पटना पुणो एक्सप्रेस में हुई। यह ट्रेन रविवार रात 11 बजे पटना जंक्शन से खुली। सोमवार की सुबह लगभग 8.40 बजे सतना के पहले जैतवार स्टेशन से दो किमी पहले बी-1 कोच में आग लग गई। आग शौचालय के पास बने एसी बाक्स में लगी थी। शैलेन्द्र जैन नामक यात्री की आग पर सबसे पहले नजर पड़ी। उसने तत्काल ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया। ट्रेन जैतवार स्टेशन पर जैसे ही रुकी बी-1 कोच में बैठे सारे यात्री ट्रेन से सामान ले प्लेटफार्म पर आ गए। बोगी में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बी-1 कोच को काटकर अलग किया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में एडजस्ट किया गया। जिसके बाद ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। दिल्ली से पटना आ रही 12402 डाउन मगध एक्सप्रेस की एसी प्रथम श्रेणी बोगी में आज अचानक आग लग गई। ट्रेन उस समय गहमर व चौसा स्टेशन के बीच कर्मनाशा पुल पार कर रही थी। बोगी में फंसे यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका। आग की लपटें दूसरी बोगी की ओर जाते ल्ल शेष पृष्ठ 17 पर 1जागरण टीम, पटना : दानापुर रेल मंडल के लिए सोमवार का दिन काला रहा। इस मंडल से खुलने वाली मगध एक्सप्रेस व पटना-पुणो एक्सप्रेस के एसी कोच में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। गनीमत है कोई हताहत नहीं हुआ। लेकिन रेलवे को लाखों का नुकसान हुआ है। 1मगध एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता अधिकारियों की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जांच का आदेश दिया गया। पहली घटना पटना पुणो एक्सप्रेस में हुई। यह ट्रेन रविवार रात 11 बजे पटना जंक्शन से खुली। सोमवार की सुबह लगभग 8.40 बजे सतना के पहले जैतवार स्टेशन से दो किमी पहले बी-1 कोच में आग लग गई। आग शौचालय के पास बने एसी बाक्स में लगी थी। शैलेन्द्र जैन नामक यात्री की आग पर सबसे पहले नजर पड़ी। उसने तत्काल ट्रेन को वैक्यूम कर रोक दिया। ट्रेन जैतवार स्टेशन पर जैसे ही रुकी बी-1 कोच में बैठे सारे यात्री ट्रेन से सामान ले प्लेटफार्म पर आ गए। बोगी में लगे अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश की गई परंतु कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद बी-1 कोच को काटकर अलग किया गया। यात्रियों को दूसरे कोच में एडजस्ट किया गया। जिसके बाद ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा। |
riteshexpert | आरक्षण चार्ट रद कर खेला रिफंड का खेल दो आइडी इस्तेमाल, वाणिज्य प्रबंधक ने कहा-जांच होगी on : September 24, 2013 - 20:56:25 PM |
समस्तीपुर रेल मंडल में साइबर क्राइम बदस्तूर जारी है। पहले ट्रेन रद कर लाखों का वारा-न्यारा किया गया। अब आरक्षण चार्ट रद कर रिफंड काखेल खेलने की बात सामने आई है। इंटरनेट के जरिए जारी टिकट दो ही स्थिति में रिफंड होती है। जब चार्ट न बना हो और जब गाड़ी रद हो। समस्तीपुर रेल मंडल में साइबर क्राइम के खुलासे के बाद भारतीय रेल में ट्रेन रद करने को आवंटित आइडी सिर्फ डीसीएम और एसीएम तक सीमित कर दी गई। परंतु खिलाड़ियों ने तरीका बदलकर कार्यो को अंजाम देना शुरू कर दिया। अब ट्रेन के बदले आरक्षण चार्ट ही रद कर दिया जा रहा है।1दरभंगा से दिल्ली जानेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565), शहीद एक्सप्रेस (14673), गरीबरथ एक्सप्रेस (12203), मिथिला एक्सप्रेस (13022) और ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) निशाने पर रहीं। 13 फरवरी 2013, सुबह 8.35 बजे दरभंगा से प्रस्थान करनेवाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का चार्ट उसी दिन सुबह 8 बजकर 8 मिनट पर पहली बार व सुबह 8.19 बजे दूसरी बार रद किया गया। इस कार्य को दरभंगा की आइडी संख्या डीबीजी जीएसएस द्वारा काउंटर नंबर दो से अंजाम दिया गया। पुन: 9 अप्रैल को खुलने वाली इसी गाड़ी के चार्ट को 8 अप्रैल की रात 10 बजकर 09 मिनट पर उसी आइडी से काउंटर संख्या तीन से रद किया गया। 29 अप्रैल को खुलने वाली उक्त ट्रेन का चार्ट भी 28 अप्रैल को दरभंगा के काउंटर संख्या 3 से इसी आइडी पर रात 8.44 बजे रद किया गया। इसी तरह 30 मार्च को जयनगर से अमृतसर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस (14673) का चार्ट 29 की रात्रि 9.12 बजे दरभंगा के काउंटर संख्या 3 से डीबीजी आरपीजे द्वारा रद किया गया। 5 अप्रैल को दरभ्ांगा से पुणो जानेवाली ज्ञान गंगा एक्सप्रेस (11034) का चार्ट अपराह्न् 16.35 बजे डीबीडीएसकेजे द्वारा काउंटर संख्या 2 से उसी तिथि को दरभंगा में रद किया गया। जबकि गाड़ी खुलने का समय 16 बजकर 45 मिनट है। 3 मई को रक्सौल से दिल्ली जाने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15273) 1 मई को एसपीजी एपीवाई आइडी द्वारा 21.37 बजे एवं उसी ट्रेन का चार्ट रक्सौल से 19.28 बजे रद किया गया।1आरक्षण चार्ट एक बार बनकर तैयार हो जाने पर कैंसिल नहीं होता है। कोच की संख्या में वृद्धि होने या किसी वीवीआइपी की यात्र को लेकर कभी-कभार ऐसा होता है। अभी तक इस तरह की बात संज्ञान में नहीं है, यदि ऐसा हुआ है तो मामले की जांच की जाएगी।1- एमएएआइ हुमायूं1वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक |
puneetmafia | Mulanthuruthy ROB work gathers steam on : September 24, 2013 - 20:56:28 PM |
If all goes as per plans of the authorities concerned, the Mulanthuruthy Railway overbridge will become a reality soon. According to sources, the proposed overbridge will be constructed jointly by the Southern Railways and the Roads and Bridges Development Corporation of Kerala Limited (RBDC) at Chengolapadam level crossing near here. The project will be carried out using a fund of `24 lakh allotted by the State Government. Besides, Jose K Mani MP has allotted `10 lakh from his development fund. |
irmafia | Railway panel thinks Pune station is clean on : September 24, 2013 - 20:56:32 PM |
PUNE: Members of the passenger amenities' committee of the Indian Railways who visited Pune railway station on Monday found the station satisfactorily clean but sought improvement in seating arrangements. |
TrustMe | Nagarsol train to halt at Basar on : September 24, 2013 - 20:56:43 PM |
The South Central Railway will provide one-minute halt for the Narsapur-Nagarsol-Narsapur Express at Basar. Train 17213 Narsapur-Nagarsol Express will arrive/depart Basar at 11.45/11.46 pm with effect from September 25 and Train 17214 Nagarsol-Narsapur Express at 7.30/7.31 pm with effect from Sep 26. |
nikhilndls | नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस 26 से शुरू, 28 स्टेशनों पर रुकेगी on : September 24, 2013 - 20:56:51 PM |
रेल बजट में घोषित साप्ताहिक नागपुर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन 26 सितंबर को नागपुर से चलेगी। ट्रेन संख्या 11203 नागपुर से प्रति गुरुवार सुबह 11.55 बजे चलेगी। जयपुर से शुक्रवार को 14.05 बजे रवाना होगी। |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|