ConfirmTicket | Special train for Poonam on : September 18, 2013 - 12:00:59 PM |
RAJKOT: Western Railway's Rajkot division will run special trains for clearing extra rush of commuters between Rajkot-Okha on September 18 and Okha-Rajkot on September 19.The train will depart from Rajkot on September 18 at 11.55pm and reach Okha next day in the morning on at 6.20am. The train will reach Dwarka on Thursday at 5.20am. Similarly, the train will depart from Okha on September 19 at 8.30am and reach Rajkot on the same day at 3.50pm. The train will depart from Dwarka on Thursday 9.10am. In both the directions, this train will comprise of six general coaches and one luggage van. |
uphosseirrifs | Test, just a test on : September 18, 2013 - 13:14:27 PM |
<a href=http://patricia.sexycam.ro/>online speed dating adult games</a> |
sushil | 21 को ट्रेन रोकने का ऐलान, वीकली एक्सप्रेस न चलाने पर भड़का मोर्चा on : September 18, 2013 - 14:55:42 PM |
ऊना से हजूर साहिब नांदेड के लिए वीकली एक्सप्रेस टे्रन न चलाने पर जनहित मोर्चा भड़क उठा है। इसके विरोध में मोर्चा के कार्यकर्ता 21 सितंबर को यहां रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा टे्रन भी रोकी जाएगी। इसी सिलसिले में 18 सितंबर को मोर्चा के पदाधिकारी टे्रन रोकने के लिए डीसी अभिषेक जैन और ऊना रेलवे स्टेशन के प्रभारी को ज्ञापन देंगे। इस बात की जनहित मोर्चा के प्रवक्ता राजीव भनोट ने पुष्टि की है। |
ConfirmTicket | तलवाड़ा-हाजीपुर भी जुड़ेगी रेल से on : September 18, 2013 - 14:55:52 PM |
हिमाचल प्रदेश सरकार की पहल पर केंद्र ने दी परियोजना को हरी झंडी |
riteshexpert | PWD to build bridge over rly tracks at Cansaulim - Times Of India on : September 18, 2013 - 14:55:56 PM |
PWD will draw up plans for the construction of a bridge over railway tracks on level crossing 25 at Cansaulim to allow for the smooth flow of traffic on the busy major district road from Mobor-Cavelossim to Dabolim airport. |
Mafia | एक खाई ने बांट दी कांगड़ा रेल on : September 18, 2013 - 14:56:03 PM |
दो सौ मीटर के एक जमीन के टुकड़े ने कांगड़ा घाटी रेल को दो हिस्सों में बांट डाला है। छह अगस्त को कांगड़ा से चंद किलोमीटर की दूरी पर भारी बरसात के कारण पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग के मध्य दो सौ मीटर जमीन का टुकड़ा बारिश की भेंट चढ़ गया था तथा पटरी हवा में झूल गई। इस खाई से यह मार्ग दो हिस्सों में बंट गया है। इस जमीन के टुकड़े को भर कर यहां फिर से रेल ट्रैफिक शुरू करने की कवायद शुरू तो की गई, लेकिन कठिन परिस्थितियों के कारण यह हिस्सा अभी तक बन नहीं पाया है। मौजूदा दौर में केवल जोगेंद्रनगर व पपरोला से कांगड़ा तथा दूसरी ओर से पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक ही रेल यातायात चालू है। बेहद सस्ते किराये में आरामदायक सफर का आनंद देने वाली इस रेल के थमने से रोजाना सफर करने वाले लोगों का बजट गड़बड़ा गया है। हालांकि रेलवे विभाग ने लोगों की सुविधा को देखते हुए जोगेंद्रनगर व पपरोला के बीच पहले की तरह ही दो ट्रेनें चलाई हैं। लेकिन, पपरोला से कांगड़ा की ओर सामान्य रूप से चलने वाली छह ट्रेनों के स्थान पर अब महज दो ट्रेनों से ही लोगों को गुजारा करना पड़ रहा है। दूसरी ओर पठानकोट से ज्वालामुखी रोड तक एक ट्रेन को छोड़कर अन्य ट्रेनें चलाई जा रही है, मगर पपरोला से कांगड़ा के बीच केवल दो ट्रेनें यात्रियों की संख्या के हिसाब से कम है। इस हिस्से में पपरोला से कांगड़ा तक पहली ट्रेन सुबह 7 बजकर 20 मिनट तथा दूसरी ट्रेन 10 बजकर 45 मिनट पर रवाना हो रही है। इसके बाद कांगड़ा की ओर कोई ट्रेन नहीं है। वहीं कांगड़ा की ओर से पपरोला के लिए पहली ट्रेन सुबह 11 बजे व दूसरी ट्रेन दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर चलाई जा रही है। इसमें रेल विभाग को ट्रेन के डिब्बों व इंजन की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है। |
railgenie | - नवरात्र में विंध्याचल से वापसी होगी महंगी on : September 18, 2013 - 14:56:08 PM |
इलाहाबाद। नवरात्र पर ट्रेनों से विंध्याचल जाने वाले यात्रियों को वापसी में जेब ज्यादा ढीली करनी होगी। विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने के बदले रेलवे मेला सरचार्ज वसूलेगा। पांच से 18 अक्तूबर तक मेला सरचार्ज वसूलने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। नवरात्र के दौरान विंध्याचल जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। इस अवधि में रेलवे वहां अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध कराता है। इलाहाबाद मंडल के विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर मेला अवधि के दौरान अतिरिक्त टिकट काउंटर खुले जाते हैं तो ट्रेनों की उद्घोषणा के संबंध में भी बेहतर प्रबंध किए जाते हैं। मेला अवधि में विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर दस जोड़ी अतिरिक्त ट्रेनों का ठहराव भी होता है। इन सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने सरचार्ज वसूलने की तैयारी की है। मेला अवधि में जनरल और स्लीपर टिकट लेने वालों से अतिरिक्त पांच रुपये वसूले जाएंगे। इसी तरह थर्ड एसी में दस रुपये, एसी सेकंड में 15 रुपये एवं एसी फर्स्ट में अतिरिक्त 20 रुपये का सरचार्ज वसूला जाएगा। |
nikhilndls | Coin vending machine, a big relief for railway staff on : September 18, 2013 - 14:56:39 PM |
The coin vending machine at the Madurai railway station has eased the pressure of coin shortage on passengers as well as railway staff. |
irmafia | Government to clear Rajasthan's refinery before Election Commission's ban on pre-poll announcements on : September 18, 2013 - 14:56:48 PM |
The Union Cabinet is set to clear in the next couple of days a long-pending refinery-cum-petrochemical complex in Rajasthan's Barmer district, giving Chief Minister Ashok Gehlot's Congress administration approval for much-needed industry showpiece to show to voters in time before an Election Commission ban on pre-poll announcements comes into place next week.Gehlot has lined up a program on Sunday for Congress chief Sonia Gandhi to lay the foundation stone of the Rs 38,000-crore project between state-run refiner HPCL and the Rajasthan government. The state government will have 26% stake in the project.The Public Investment Board on Monday evening cleared the proposal, which has been battling a series of sabotage attempts from multiple quarters since March when the state government and HPCL signed an MoU. "The cabinet committee on economic affairs is slated to give its final nod to the project by Thursday," one political source said.Sources said the project was put on a fast-track after the Gandhi family rallied around Gehlot, who has been lobbying hard in Delhi for the past six months to get it approved. Gehlot, who faces assembly elections in November, is now seen locked in a neck-andneck race against the BJP led by former chief minister Vasundhara Raje after a tepid start, his comeback largely because of the popularity of the state government's medical and old-age pension schemes.The Centre and state government's race against the EC date for poll notification, expected any time next week, is likely to benefit other projects too. On Sunday, after laying the foundation state for the new refinery, she will also lay the foundation stone for a rail coach factory in Gulabpur in Bhilwara. A day before, the PM is slated to lay the foundation stone of an airport project in Ajmer. |
nikhilndls | 21 को ट्रेन रोकने का ऐलान, वीकली एक्सप्रेस न चलाने पर भड़का मोर्चा on : September 18, 2013 - 15:00:04 PM |
ऊना से हजूर साहिब नांदेड के लिए वीकली एक्सप्रेस टे्रन न चलाने पर जनहित मोर्चा भड़क उठा है। इसके विरोध में मोर्चा के कार्यकर्ता 21 सितंबर को यहां रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा टे्रन भी रोकी जाएगी। इसी सिलसिले में 18 सितंबर को मोर्चा के पदाधिकारी टे्रन रोकने के लिए डीसी अभिषेक जैन और ऊना रेलवे स्टेशन के प्रभारी को ज्ञापन देंगे। इस बात की जनहित मोर्चा के प्रवक्ता राजीव भनोट ने पुष्टि की है। |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|