| railenquiry | SPECIAL TRAINS FOR DISASTER-HIT on : June 23, 2013 - 09:01:03 AM |
|
HALDWANI:The Railways has decided to run special trains and add extra coaches to regular trains for the victims of the Kedarnath disaster, said Umesh Singh, Zonal Manager of the Bareilly region while briefing mediapersons at Kathgodam. “We have also decided to make arrangements of food and shelter for the victims at railway stations,” he said. Meanwhile, roadways officers in the Kumaon region have decided to send 40 buses to disaster-hit districts of the Garhwal region to facilitate transportation of pilgrims stranded there. |
| railenquiry | रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने मांगा जवाब on : June 23, 2013 - 09:01:11 AM |
|
टाटानगर रेलवे प्लेटफार्म पर अनुसूचित जाति के छात्र व सफाई कर्मचारी को आरपीएफ और जीआरपीएफ द्वारा पीटे जाने के मामले को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने संज्ञान में लेते हुए मामले से जुड़े संबंधित अधिकारी को चार सप्ताह के अंदर एनएचआरसी (नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन) को रिपोर्ट करने को कहा है। उक्त बातें झारखंड ह्यूंमैन राइट्स के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने साकची स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि चेन छिनतई की घटना में बेकसूर छात्रों तथा रेलवे के दो सफाई कर्मियों को बेरहमी से पीटना आरपीएफ और जीआरपीएफ की हरकत को दर्शाता है। ऐसे में इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। |
| Mafia | 25 को सीनी जंक्शन पहुंचेगी साइंस एक्सप्रेस on : June 23, 2013 - 09:01:25 AM |
|
सीनी जंक्शन पर 25 जून को साइंस एक्सप्रेस पहुंच रही है जिसमें लगी विज्ञान प्रदर्शनी का लाभ विद्यार्थी सहित अन्य जिज्ञासु जन तीन दिनों तक ले सकेंगे। साइंस एक्सप्रेस के संचालक रंजन कुमार ने बताया कि सीनी में 25 जून को पूर्वाह्न 10 बजे आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। जून 25 से 27 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 से अपराह्न पांच बजे तक साइंस एक्सप्रेस दर्शकों के लिए खुली रहेगी। |
| sushil | train, DMU, railway, rohtak, haryana - अगले माह से रेवाड़ी के लिए डीएमयू भी, रोजाना दो फेरों की उम्म on : June 23, 2013 - 09:01:34 AM |
|
रेवाड़ी/रोहतक. शहर से रेवाड़ी तक की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही रेवाड़ी के लिए डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) ट्रेन चलाई जाएगी। जुलाई माह से डीएमयू के शुरू होने की उम्मीद है तो कई गाड़ियों के समय में भी फेरबदल होने से भी यात्रियों को लाभ मिलेगा। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही समय सारणी का शेड्यूल जारी हो जाएगा। |
| irmafia | Action plan for BRGF first phase approved on : June 23, 2013 - 09:01:44 AM |
|
Sanction divisional Railway headquarters to Gulbarga, Kharge urged |
| nikhilndls | Petition to SR on : June 23, 2013 - 09:30:03 AM |
|
A group of citizens, led by S. Muthiah, the chronicler of Madras, will petition Southern Railway, protesting the proposed demolition of Royapuram railway station.According to Mr. Muthiah, “the station is a heritage structure that meets all international requirements that preservation of a heritage building demand: historical value, heritage value, art/architectural value, commemorative value and age value.” |
| nikhilndls | रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने मांगा जवाब on : June 23, 2013 - 12:30:42 PM |
|
टाटानगर रेलवे प्लेटफार्म पर अनुसूचित जाति के छात्र व सफाई कर्मचारी को आरपीएफ और जीआरपीएफ द्वारा पीटे जाने के मामले को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने संज्ञान में लेते हुए मामले से जुड़े संबंधित अधिकारी को चार सप्ताह के अंदर एनएचआरसी (नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन) को रिपोर्ट करने को कहा है। उक्त बातें झारखंड ह्यूंमैन राइट्स के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने साकची स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि चेन छिनतई की घटना में बेकसूर छात्रों तथा रेलवे के दो सफाई कर्मियों को बेरहमी से पीटना आरपीएफ और जीआरपीएफ की हरकत को दर्शाता है। ऐसे में इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। |
| sushil | 25 को सीनी जंक्शन पहुंचेगी साइंस एक्सप्रेस on : June 23, 2013 - 09:30:46 AM |
|
सीनी जंक्शन पर 25 जून को साइंस एक्सप्रेस पहुंच रही है जिसमें लगी विज्ञान प्रदर्शनी का लाभ विद्यार्थी सहित अन्य जिज्ञासु जन तीन दिनों तक ले सकेंगे। साइंस एक्सप्रेस के संचालक रंजन कुमार ने बताया कि सीनी में 25 जून को पूर्वाह्न 10 बजे आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। जून 25 से 27 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 से अपराह्न पांच बजे तक साइंस एक्सप्रेस दर्शकों के लिए खुली रहेगी। |
| greatindian | Qazigund-Banihal train gets railway board nod on : June 23, 2013 - 09:30:28 AM |
|
Srinagar: |
| puneetmafia | रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने मांगा जवाब on : June 23, 2013 - 09:30:37 AM |
|
टाटानगर रेलवे प्लेटफार्म पर अनुसूचित जाति के छात्र व सफाई कर्मचारी को आरपीएफ और जीआरपीएफ द्वारा पीटे जाने के मामले को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने संज्ञान में लेते हुए मामले से जुड़े संबंधित अधिकारी को चार सप्ताह के अंदर एनएचआरसी (नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन) को रिपोर्ट करने को कहा है। उक्त बातें झारखंड ह्यूंमैन राइट्स के केंद्रीय अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने साकची स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि चेन छिनतई की घटना में बेकसूर छात्रों तथा रेलवे के दो सफाई कर्मियों को बेरहमी से पीटना आरपीएफ और जीआरपीएफ की हरकत को दर्शाता है। ऐसे में इन पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|
