| 25 को सीनी जंक्शन पहुंचेगी साइंस एक्सप्रेस by sushil on 23 June, 2013 - 09:30 AM | ||
|---|---|---|
sushil | 25 को सीनी जंक्शन पहुंचेगी साइंस एक्सप्रेस on 23 June, 2013 - 09:30 AM | |
सीनी जंक्शन पर 25 जून को साइंस एक्सप्रेस पहुंच रही है जिसमें लगी विज्ञान प्रदर्शनी का लाभ विद्यार्थी सहित अन्य जिज्ञासु जन तीन दिनों तक ले सकेंगे। साइंस एक्सप्रेस के संचालक रंजन कुमार ने बताया कि सीनी में 25 जून को पूर्वाह्न 10 बजे आरक्षी अधीक्षक इंद्रजीत माहथा प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। जून 25 से 27 तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 10 से अपराह्न पांच बजे तक साइंस एक्सप्रेस दर्शकों के लिए खुली रहेगी। | ||