RailEnquiry Admin | पता ही नहीं चलता स्टेशन का नाम on : May 14, 2018 - 12:04:39 PM |
रेलवे यात्रियों को सुविधाएं देने का दावा भले ही करती रहे परन्तु सच्चाई इसके परे है | इसका उदाहरण आलमनगर रेलवे स्टेशन है जहाँ के प्रवेश द्वार पर स्टेशन का नाम तक नहीं लिखा है | जिसके चलते बहार से आने वाले यात्रियों को पता ही नहीं चलता कि कौन सा स्टेशन है | ख़राब पड़े पानी के नल व नलों के नीचे गंदगी और गंदे शौचालय होने के कारण यहाँ यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं मिलती है | |
RailEnquiry Admin | ट्रेनों में फिर परीक्षार्थियों का रहा कब्जा on : May 14, 2018 - 11:53:09 AM |
मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों पर रविवार को भी परीक्षार्थियों का कब्जा रहा | पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा देकर लौटे परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी | प्लेटफार्म पर चलना मुश्किल हो गया | पूछताछ कॉउंटर पर समस्तीपुर जाने वाली ट्रेनों की सूचना नहीं मिलने से नाराज छात्रों ने जमकर हंगामा किया | इसी बीच बरौनी जाने वाली ग्वालियर मेल के आने की उद्घोषणा की गयी | परीक्षार्थी ट्रैक पर उतर गए | प्लेटफार्म संख्या एक पर ग्वालियर मेल आते ही हो - हल्ला कर एसी से लेकर जनरल बोगी तक कब्जा कर लिया | करीब पांच मिनट तक धक्का मुक्की होती रही | फिर इसी प्लेटफार्म पर मिथिला एक्सप्रेस आईं | इसमें भी एसी से जनरल बोगी तक छात्रों व यात्रियों के बीच चढ़ने के लिए धक्कामुक्की हुई | बोगी संख्या पांच में सवार बेगूसराय के छात्र को गेट के बगल की रॉड से सिर में चोट लगी और जख्मी हो गया | यात्रियों ने हल्का उपचार कर रुमाल बाँध दिया | लेकिन छात्र ने ट्रेन नहीं छोड़ी | इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानी, गोंदिया, बाघ एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में भी कब्जा जमा लिया | |
RailEnquiry Admin | हाई टेंशन तार में विद्द्युत आपूर्ति बंद, रुकी रहीं ट्रेनें on : May 14, 2018 - 11:32:00 AM |
मुजफ्फरपुर प्लेटफार्म संख्या एक रविवार को अचानक हाई टेंशन तार में विद्द्युत सप्लाई बंद होने से यात्रियों व छात्रों से खचाखच भरी ग्वालियर मेल आधा घंटा तक रुकी रही | रामदयालुनगर, तुर्की, नारायणपुर अनंत व अन्य छोटे स्टेशनों पर भी कई ट्रेनें फंसी रहीं | प्लेटफार्म संख्या एक पर ग्वालियर मेल आकर रुकी | इसी बीच मालगाड़ी आने की सूचना हो गयी | मालगाड़ी को लेने के लिए हाई टेंशन तार में विद्द्युत सप्लाई की गयी | इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ | |
RailEnquiry Admin | ए-वन व ए ग्रेड स्टेशनों पर लगेंगी बोतल क्रशर मशीनें on : May 14, 2018 - 11:24:57 AM |
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रांची व हटिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक पर पानी की बोतल की लिए क्रशर री-साइकिल मशीन की सेवा शुरू की गयी है | इसी तरह दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य स्टेशनों पर इसकी सुविधा शुरू होगी | ए-वन व ए ग्रेड स्टेशनों पर बोतल क्रशर मशीन लगाई जाएगी | फिलहाल रांची के अलावा बोकारो और जमशेदपुर में बोतल क्रशर मशीन लगाई जाएगी | प्रत्येक मशीन की कीमत एक लाख चौदह हजार रूपए है | दक्षिण पूर्व रेलवे के सीसीएम एके झा ने बताया कि रेलवे का प्रयास है कि रांची और हटिया स्टेशनों पर भी बोतल क्रशर मशीनें लगाई जाएंगी | इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव में भी कमी आती है | गंदगी से मुक्ति के साथ बोतलों का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा | |
RailEnquiry Admin | फिर भड़की डीसी रेल लाइन आंदोलन की आग on : May 14, 2018 - 11:00:56 AM |
डीसी रेल लाइन को पुनः शुरू करने की मांग को लेकर स्टेशन रोड पर महाधरना के आंदोलनकारियों ने रविवार की शाम थाना चौक पर गोविंदपुर क्षेत्र के जीएम का पुतला जलाया | साउथ गोविंदपुर साइडिंग के समीप लगी आग को बुझाने की दिशा में क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा कोताही बरतने के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी | आंदोलन का नेतृत्व कर रहे पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन की मंशा साफ़ नहीं है | अगर समय रहते प्रबंधन आग बुझाने की दिशा में ठोस पहल नहीं करती है तो आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी | उन्होंने प्रबंधन पर आरोप लगते हुए कहा कि आखिर किसके आदेश पर आग बुझाने का काम बंद किया गया है | उन्होंने कहा कि गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन को से सीख लेनी चाहिए | |
RailEnquiry Admin | एसी फेल, डेढ़ घंटे स्टेशन पर खड़ी रही साबरमती एक्सप्रेस on : May 14, 2018 - 10:52:38 AM |
एसी फेल होने पर रविवार को साबरमती एक्सप्रेस के यात्रियों ने सेंट्रल स्टेशन पर हंगामा किया | इस दौरान डेढ़ घंटे स्टेशन पर खड़ी रही | रविवार शाम तकरीबन साढ़े चार बजे साबरमती एक्सप्रेस प्लेटफार्म छह पर रुकी | यात्रियों ने डिप्टी एसएस कार्यालय को बी - एक, बी-टू, बी- थ्री डिब्बों के एसी खराब होने की सूचना दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई | यात्रियों ने चेन पुलिंग करके ट्रेन रोक दी | सूचना पर रेल कर्मचारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को समझाया | उन्होंने बताया कि एसी तब तक चार्ज नहीं होगा, जब तक गाड़ी लगातार चलेगी नहीं | बमुश्किल शाम छह बजे ट्रेन आगे रवाना की गयी | |
RailEnquiry Admin | लोको पायलट की सतर्कता से कोटा - पटना एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची on : May 14, 2018 - 10:39:49 AM |
दरियाबाद में शनिवार की देर रात पटना - कोटा एक्सप्रेस ट्रेन पलटाने की साजिश कको लोको पायलट छोटे लाल राम ने अपनी सूझबूझ से नाकाम कर दिया | पटरी पर पड़े लकड़ी के मोटे बोटे को देख लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया | जिससे ट्रेन का इंजन पटरी से तो उतर गया, लेकिन ट्रेन पर सवार सैकड़ों यात्रियों की जीवन सुरक्षित कर लिया | ट्रेन के नीचे चार जगहों पर पटरी के टूटे टुकड़े भी मिले हैं जिससे साजिश की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है | मामले में डीआरएम सतीश कुमार ने जांच के आदेश दे दिए हैं | उधर एसपी का कहना है कि ऐसी कोई साजिश प्रतीत नहीं हो रही है | इस घटना से खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है | |
RailEnquiry Admin | Train services affected in in Chennai – Gudur section on : May 14, 2018 - 10:29:27 AM |
To facilitate engineering works between Pedapariya – Odur railway stations in Chennai – Gudur section, changes will be made in the pattern of train services as per details -
|
RailEnquiry Admin | Weekly Special train between Tatanagar and Kacheguda on : May 12, 2018 - 11:55:40 AM |
Tatanagar - Kacheguda Special
Chaibasa, Dangoaposi, Banspani, Jaroli, Kendujhargarh, Sukinda Road, Cuttak, Bhubaneswar, Khurda Road, Berhampur, Palasa, Srikakulam Road, Vijayanagaram, Visakhapatnam, Duvvada, Anakapalli, Samalkot, Rajahmundry, Tadepalligudem, Eluru, Vijayawada, Guntur, Piduguralla, Miryalaguda, Nalgonda and Malkajgiri between Tatanagar and Kacheguda stations. |
RailEnquiry Admin | नई दिल्ली - अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार दौराई तक on : May 12, 2018 - 11:48:04 AM |
यात्रियों के लिए और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे ने ट्रेन संख्या 12015/12016 नई दिल्ली - अजमेर - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस का विस्तार दौराई तक कर दिया है । यह परिवर्तन 1 जून से लागू होगा जिसका विवरण नीचे दिया गया है - |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|