ए-वन व ए ग्रेड स्टेशनों पर लगेंगी बोतल क्रशर मशीनें by RailEnquiry Admin on 14 May, 2018 - 11:24 AM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | ए-वन व ए ग्रेड स्टेशनों पर लगेंगी बोतल क्रशर मशीनें on 14 May, 2018 - 11:24 AM | |
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत रांची व हटिया रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म एक पर पानी की बोतल की लिए क्रशर री-साइकिल मशीन की सेवा शुरू की गयी है | इसी तरह दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्य स्टेशनों पर इसकी सुविधा शुरू होगी | ए-वन व ए ग्रेड स्टेशनों पर बोतल क्रशर मशीन लगाई जाएगी | फिलहाल रांची के अलावा बोकारो और जमशेदपुर में बोतल क्रशर मशीन लगाई जाएगी | प्रत्येक मशीन की कीमत एक लाख चौदह हजार रूपए है | दक्षिण पूर्व रेलवे के सीसीएम एके झा ने बताया कि रेलवे का प्रयास है कि रांची और हटिया स्टेशनों पर भी बोतल क्रशर मशीनें लगाई जाएंगी | इससे पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव में भी कमी आती है | गंदगी से मुक्ति के साथ बोतलों का दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा | |