RailEnquiry Admin | इंदौर से चलने वाली इन ट्रेनों के बदलेंगे प्लेटफार्म on : May 21, 2018 - 15:49:27 PM |
नीचे दी चलने वाली ट्रेनें इंदौर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक, दो, तीन और चार से संचालित होती हैं, 22 मई से आइलैंड प्लेटफार्म संख्या पांच और छह से संचालित होंगी - ये ट्रेन अब आईलैंड प्लेटफॉर्म पर आएंगी -
आईलैंड प्लेटफॉर्म से जाने वाली गाड़ियां -
|
RailEnquiry Admin | 22 मई से इंदौर की ट्रेनों के बदलेंगे प्लेटफार्म on : May 21, 2018 - 15:37:51 PM |
इंदौर आने-जाने वाली कुछ और ट्रेनों को अब पार्क रोड स्थित आईलैंड प्लेटफॉर्म से संचालित किया जाएगा। ये व्यवस्था 22 मई से लागू की जाएगी | प्लेटफॉर्म संख्या पांच और छह पर सुविधाएं रेलवे ने बढ़ाई हैं जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर, पीने का पानी और शेड इत्यादि इसलिए कुछ और ट्रेनों का संचालन वहां से किया जाएगा | |
RailEnquiry Admin | दून रेलवे स्टेशन का बदलेगा स्वरूप on : May 21, 2018 - 15:24:13 PM |
दून रेलवे स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने की तैयारी शुरू हो गयी है | रेलवे बोर्ड के अधिकारी इस कार्य तो अंतिम रूप देने के लिए दून पहुंचे | इससे पहले यह कवायद करीब पांच साल से डीआरएम स्तर पर की जा रही थी, लेकिन बात सर्वे से आगे नहीं बढ़ पा रही थी। जिस कंपनी को टेंडर मिलेगा उसे स्टेशन को 45 वर्ष के लिए स्टेशन की सुविधाओं की जिम्मेदारी दी जा सकती है जिसे 90 वर्ष भी किया जा सकता है। इस तरह बनेगा स्टेशन आधुनिक -
|
RailEnquiry Admin | किउल स्टेशन पर यात्रियों में तो सुधार, पर रेलवे स्टेशन की सुविधाओं में कोई सुधार नहीं on : May 21, 2018 - 15:12:48 PM |
किऊल स्टेशन रेलवे को साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का राजस्व देता है परन्तु फिर भी रेल प्रबंधन यात्रियों को सुविधाएं नहीं प्रदान कर पा रहा है | आकड़ों के अनुसार बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है जिससे रेलवे की आय बढ़ी है | परन्तु यात्रियों की परेशानी ही बढ़ी है | ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से जब यात्रियों को घंटों स्टेशन पर प्रतीक्षा करनी होती है तब पता चलता है कि कहीं पेयजल समस्या, तो कहीं बेंच ना होने की समस्या या कहीं शेड छोटा होने की समस्या सामने आ खड़ी होती है | |
RailEnquiry Admin | Andhra Pradesh Express catches fire in Gwalior, passengers evacuated on : May 21, 2018 - 14:56:26 PM |
Railways officials were forced to evacuate passengers from four coaches of Andhra Pradesh Express after they caught fire near Gwalior in Madhya Pradesh. Near Birlanagar railway station fire was detected after which train was stopped immediately and all the passengers were evacuated. |
RailEnquiry Admin | गेवरारोड - रायपुर - गेवरारोड मेमू का कापन एवं कोतमीसोनार स्टेशन में अस्थायी ठहराव में विस्तार on : May 21, 2018 - 14:04:08 PM |
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गेवरारोड - रायपुर के मध्य चलने वाली 68745 /46 गेवरारोड - रायपुर - गेवरारोड मेमू का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल के कापन एवं कोतमीसोनार स्टेशनों पर दिया गया था | यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर अस्थायी रूप से छह महीने के लिए नौ मई तक दिया था | रेल प्रशासन ने प्रायौगिक तौर पर अस्थायी ठहराव के समय सीमा को छह महीने के लिए और बढाया गया अर्थात यह ठहराव नौ नवम्बर तक दिया था | कापन एवं कोतमीसोनार से पहले एवं बाद के स्टेशनों में गाड़ी की ठहराव की समय सारिणी इस प्रकार है - 68745 गेवरारोड - रायपुर मेमू
68746 रायपुर - गेवरारोड मेमू
|
RailEnquiry Admin | शहडोल स्टेशन में आपातकालीन स्थिति में बचाव कार्य हेतु अभ्यास का प्रदर्शन किया गया on : May 21, 2018 - 13:51:28 PM |
रेलवे प्रशासन द्वारा अपने फ्रंट लाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम एवं स्थानीय नागरिकों को गाड़ियों में होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से अवगत करते हुए उस आपातकालीन स्थिति में किये जाने वाले बचाव कार्य से सम्बन्धित तरीकों को अभ्यास के माध्यम से प्रदर्शित करते हुए प्रशिक्षण दिए जाने की नियमित परम्परा है | ताकि वे दुर्घटना के समय किये जाने वाले बचाव कार्य के तरीकों को अपनाकर कुशलता पूर्वक राहत कार्य कर सकें | यद्यपि आपदा के समय फ्रंट लाइन स्टाफ, रेल आपदा प्रबंधन टीम एवं स्थानीय नागरिक ही बचाव कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं | |
RailEnquiry Admin | Change of terminals for 9 pair of trains originating/terminating from Delhi on : May 21, 2018 - 13:34:19 PM |
Terminal of the following Trains will be revised as per details -
|
RailEnquiry Admin | राजधानी एक्सप्रेस में कोच मित्र का टेंडर निरस्त करने की सिफारिश; जाने मामला on : May 19, 2018 - 13:06:04 PM |
राजधानी एक्सप्रेस में अव्यवस्था से जुड़े मामले में शारदा केमिकल्स के टेंडर निरस्त करने की मांग की गयी है | ये कंपनी राजधानी एक्सप्रेस में कोच मित्र उपलब्ध कराती है | रेल मंडल के अधिकारी के अनुसार ट्रेन में राजधानी के स्तर की साफ-सफाई नहीं की जाती इसलिए टेंडर निरस्त करने की मांग की गयी है | एक सप्ताह के अंदर नए ठेकेदार को नियुक्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा गया है | |
RailEnquiry Admin | गोरखपुर - पनवेल एक्सप्रेस का एसी फेल, हंगामे के बाद हुआ सही on : May 19, 2018 - 12:51:34 PM |
ट्रेन में एसी फेल होने की शिकायतें बढ़ती जा रही हैं | इस बार गोरखपुर से पनवेल जा रही ट्रेन के यात्रियों ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हंगामा किया | बुधवार को चित्रकूट एक्सप्रेस, गुरुवार को राप्ती सागर एक्सप्रेस के यात्रियों ने हंगामा किया था | ट्रेन शाम को दो घंटे के विलम्ब से शाम को शाह बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची जहाँ यात्रियों ने एसी बंद होने के शिकायत की | ट्रेन आगे बढ़ी तो यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी | यात्री एसी शुरू करने की मांग कर रहे थे | इसके बाद टेक्निकल टीम ने पहुंच कर खराबी को दूर किया जिसमे ट्रेन 33 मिनट तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही | |
General Discussion
|
|
PNR Predictions
|
|
Train Discussion
|
|
Feedback
|
Indian Railways News
|