किउल स्टेशन पर यात्रियों में तो सुधार, पर रेलवे स्टेशन की सुविधाओं में कोई सुधार नहीं by RailEnquiry Admin on 21 May, 2018 - 03:12 PM | ||
---|---|---|
![]() | किउल स्टेशन पर यात्रियों में तो सुधार, पर रेलवे स्टेशन की सुविधाओं में कोई सुधार नहीं on 21 May, 2018 - 03:12 PM | |
किऊल स्टेशन रेलवे को साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा का राजस्व देता है परन्तु फिर भी रेल प्रबंधन यात्रियों को सुविधाएं नहीं प्रदान कर पा रहा है | आकड़ों के अनुसार बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आई है जिससे रेलवे की आय बढ़ी है | परन्तु यात्रियों की परेशानी ही बढ़ी है | ट्रेनों की लेटलतीफी की वजह से जब यात्रियों को घंटों स्टेशन पर प्रतीक्षा करनी होती है तब पता चलता है कि कहीं पेयजल समस्या, तो कहीं बेंच ना होने की समस्या या कहीं शेड छोटा होने की समस्या सामने आ खड़ी होती है | |