7 अक्तूबर से बढ़ेगा रेल किराया by Mafia on 04 October, 2013 - 07:58 PM | ||
---|---|---|
Mafia | 7 अक्तूबर से बढ़ेगा रेल किराया on 04 October, 2013 - 07:58 PM | |
रेलवे से सफर करना और महंगा होने वाला है. 7 अक्टूबर से रेल किराया 2-3 फीसदी बढ़ सकता है. रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे ने रेल भाड़ा बढोतरी के प्रस्ताव पर गौर किया. खड़गे ने कहा, ‘‘बजट में फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट (एफएसी) की घोषणा की गयी और बजट प्रस्ताव के मुताबिक यह 7 अक्तूबर से लागू होना चाहिए. एफएसी प्रस्ताव संबंधी फाइल मेरे पास आया है और इस गौर कर रहा हूं और जल्द ही फैसला लिया जाएगा.’’ |