Indian Railways News => Topic started by Mafia on Oct 04, 2013 - 19:58:46 PM


Title - 7 अक्तूबर से बढ़ेगा रेल किराया
Posted by : Mafia on Oct 04, 2013 - 19:58:46 PM

रेलवे से सफर करना और  महंगा होने वाला है. 7 अक्टूबर से रेल किराया 2-3 फीसदी बढ़ सकता है. रेल मंत्री मल्लिकाजरुन खड़गे ने रेल भाड़ा बढोतरी के प्रस्ताव पर गौर किया. खड़गे ने कहा, ‘‘बजट में फ्यूल एडजस्टमेंट कंपोनेंट (एफएसी) की घोषणा की गयी और बजट प्रस्ताव के मुताबिक यह 7 अक्तूबर से लागू होना चाहिए. एफएसी प्रस्ताव संबंधी फाइल मेरे पास आया है और इस गौर कर रहा हूं और जल्द ही फैसला लिया जाएगा.’’ 

गौरतलब है कि यात्री खंड में नुकसान कम करने के लिए आगामी दिनों में यात्री और माल भाड़े में एफएसी से जुड़े संशोधन संबंधी सवालों पर खड़गे ने किसी भी बढोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया था उन्होंने कहा था  ‘‘मैं गौर कर रहा हूं. जितनी जल्द हम किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगे हम इस बारे में फैसला करेंगे.’’ बजट प्रस्ताव के मुताबिक, एफएसी के तौर पर भाड़े से ईंधन घटक को अलग किया गया है. रेलवे, मौजूदा बाजार स्थिति और लागत को ध्यान में रखते हुए हरेक छह महीने में यात्री और माल भाड़े में संशोधन की उम्मीद कर रहा है. आकलन के मुताबिक ईंधन और लागत में बढोतरी के कारण रेलवे को अगले छह महीने में 1,200 करोड़ रुपये का भार उठाना होगा.