600 रेलवे स्टेशन नवीनीकरण की योजना 90 पर सिमटी by RailEnquiry Admin on 25 April, 2018 - 01:39 PM | ||
---|---|---|
![]() | 600 रेलवे स्टेशन नवीनीकरण की योजना 90 पर सिमटी on 25 April, 2018 - 01:39 PM | |
योजना तो थी 600 रेलवे स्टेशनों को चमकाने की लेकिन अब ये योजना 90 स्टेशनों तक सीमित हो गयी है | कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के बाद रेलवे अभी 90 स्टेशनों पर ही ध्यान केंद्रित कर एक निश्चित समय सीमा के अंदर इस कार्य को पूरा करने का प्रयास करेगा | |