| 4 शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें, दरभंगा व एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का होगा विस्तार by eabhi200k on 08 July, 2013 - 03:01 PM | ||
|---|---|---|
eabhi200k | 4 शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें, दरभंगा व एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का होगा विस्तार on 08 July, 2013 - 03:01 PM | |
प्रदेश के यात्रियों को पहले से चल रही ट्रेनों के विस्तार से चार शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें मिलेंगी। सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया और मुजफ्फरपुर तक जाएगी, वहीं हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रक्सौल तक पहुंचेगी। सबसे अहम एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को पुरी तक बढ़ाना है। इससे पुरी जाने वालों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। | ||