Indian Railways News => Topic started by eabhi200k on Jul 08, 2013 - 15:01:53 PM


Title - 4 शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें, दरभंगा व एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस का होगा विस्तार
Posted by : eabhi200k on Jul 08, 2013 - 15:01:53 PM

प्रदेश के यात्रियों को पहले से चल रही ट्रेनों के विस्तार से चार शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेनें मिलेंगी। सारनाथ एक्सप्रेस गोंदिया और मुजफ्फरपुर तक जाएगी, वहीं हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस रक्सौल तक पहुंचेगी। सबसे अहम एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस को पुरी तक बढ़ाना है। इससे पुरी जाने वालों को एक अतिरिक्त ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी।

रेल प्रशासन ने इन ट्रेनों की टाइमिंग तय कर दी है, जिस पर मार्च 2014 से पहले अमल किया जाएगा। रेल बजट में जोन से गुजरने वाली तीन एक्सप्रेस ट्रेनों के विस्तार की घोषणा की गई थी। वर्तमान में दुर्ग से छपरा के बीच चल रही सारनाथ एक्सप्रेस को दोनों छोर में विस्तार दिया गया है। यह ट्रेन दुर्ग के बजाय गोंदिया से शुरू होगी, वहीं छपरा के बजाय मुजफ्फरपुर में समाप्त होगी।

इस ट्रेन के विस्तार के चलते जोन को दुर्ग-छपरा के नाम से एक और ट्रेन की सुविधा दी गई है। इससे प्रदेश के यात्रियों को गोंदिया व मुजफ्फरपुर जैसे दो शहरों के लिए आतिरिक्त  ट्रेन मिल जाएगी। इसी तरह हैदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को रक्सौल तक बढ़ाया गया है, यानी बिहार जाने वालों को रक्सौल तक ट्रेन मिल जाएगी।



विस्तारित ट्रेनों की टाइमिंग

सारनाथ एक्सप्रेस (15159-15160) : यह ट्रेन दुर्ग से छपरा के बीच वर्तमान टाइम-टेबल के हिसाब से चलेगी। मुजफ्फरपुर से गोंदिया जोन वाली ट्रेन सुबह 7:30 बजे ही दुर्ग पहुंचेगी। यहां 10 मिनट ठहरकर आगे बढ़ जाएगी।  शेष पेजत्न१७

सुबह 8:01 बजे राजनांदगांव, 8:28 बजे डोंगरगढ़, 9:40 बजे आमगांव और सुबह 11:15 बजे गोंदिया पहुंचेगी। इसी तरह गोंदिया से मुजफ्फरपुर जाने वाली एक्सप्रेस गोंदिया से शाम 5:30 बजे छूटेगी। यह आमगांव में शाम 5:50 बजे, डोंगरगढ़ में शाम 6:50 बजे, राजनांदगांव में रात 7:25 बजे और दुर्ग रात 8:15 बजे पहुंचेगी। दुर्ग से छपरा तक की टाइमिंग यथावत रखी गई है। यह ट्रेन दूसरे दिन की रात 9:40 बजे छपरा पहुंचेगी और 10 मिनट बाद रवाना होकर देर रात 12:25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।



दरभंगा एक्सप्रेस (17005-17006)

हैदराबाद से दरभंगा जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस की दरभंगा तक की टाइमिंग पहले की तरह ही रहेगी। यह ट्रेन दोपहर 1 बजे दरभंगा पहुंचेगी और 15 मिनट बाद रक्सौल के लिए रवाना हो जाएगी। शाम 5:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। रक्सौल से हैदराबाद जाने वाली एक्सप्रेस अलसुबह 3:15 बजे रवाना होगी, जो सुबह 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसके आगे की टाइमिंग पुरानी ही रहेगी।



भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12145-12146)

एलटीटी से भुवनेश्वर एक्सप्रेस की टाइमिंग भुवनेश्वर तक पहले की तरह रहेगी। यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी और 15 मिनट बाद पुरी के लिए रवाना होगी। सुबह 7:45 बजे पुरी पहुंचेगी। इसी तरह पुरी-एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस हर मंगलवार की रात 9:25 बजे पुरी से रवाना होकर रात 11 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। इसके आगे की समय-सारणी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।



पुरी जाने वालों को एक और सुविधा

छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस का विस्तार फायदेमंद होगा। इसे पुरी तक बढ़ाया गया है। प्रदेश के पुरी जाने वालों की संख्या हजारों में है, लिहाजा यात्रियों को पुरी के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन मिलेगी। इन ट्रेनों को नए स्टेशनों तक चलाने के लिए बोर्ड की अनुमति की दरकार है। बहरहाल प्रशासन ने विस्तारित ट्रेनों की टाइमिंग जारी कर दी है।