187 किलोमीटर के सफर में नौ स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन -झांसी- बांद्रा एक्सप्रेस के लिए रिजर्वेशन शुरू by nikhilndls on 24 July, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | 187 किलोमीटर के सफर में नौ स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन -झांसी- बांद्रा एक्सप्रेस के लिए रिजर्वेशन शुरू on 24 July, 2012 - 06:00 PM | |
ग्वालियर-श्योपुर के बीच 187 किलोमीटर लंबी ब्रॉडगेज रेल परियोजना 3712 करोड़ की लागत से पूरी की जाएगी। ट्रेन के लिए नौ स्टॉपेज स्टेशन बनाए जाएंगे, जबकि क्रॉसिंग स्टेशनों की संख्या 24 रहेगी। अधिकारियों ने परियोजना के प्रारूप को फाइनल कर मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि रेल मंत्रालय ने 2012 के बजट में इस परियोजना का कार्यालय खोलने के लिए अलग से बजट आवंटित किया था, परंतु यह बहुत कम था। उम्मीद जताई जा रही है कि 2013 के बजट में इस परियोजना के लिए पर्याप्त राशि आवंटित कर दी जाएगी और यह परियोजना शुरू हो सकेगी। 187 किमी लंबी इस परियोजना में लाइन पर छह रेल ओवरब्रिज, 168 अंडरब्रिज, 58 बड़े पुल व 363 छोटे पुल का निर्माण कराया जाएगा।इसी परियोजना में श्योपुर से डिगोद तक 96 किलोमीटर रेल लाइन भी डाली जाएगी। इससे ग्वालियर सीधे कोटा के रास्ते राजस्थान से जुड़ जाएगा। |