हावड़ा-मुम्बई लोकमान्य तिलक की पैंट्री में खाने के पास घूम रहे थे कॉकरोच - निरीक्षक ने बस फटकार लगाई और आगे बढ़ गए by RailEnquiry Admin on 27 September, 2016 - 07:17 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | हावड़ा-मुम्बई लोकमान्य तिलक की पैंट्री में खाने के पास घूम रहे थे कॉकरोच - निरीक्षक ने बस फटकार लगाई और आगे बढ़ गए on 27 September, 2016 - 07:17 PM | |
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत अभी यान के तहत रायपुर में रविवार को जब हावड़ा से चलकर मुम्बई जाने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन के पैंट्री कार में निरीक्षक पहुंचे तो ये देख के सकते में आ गए की जिस जगह आटा गुंथा जा रहा था वही कॉकरोचेस उछल रहे थे|इसके अलावा शिकायत डायरी में 15 रूपए की पानी बोतल 20 रूपए में बेचे जाने की शिकायत भी लिखी हुई थी|इन सभी विसंगतियों के बावजूद उन्होंने पैंट्रीकार सुपरवाइजर को बस फटकार लगाकर छोड़ दिया|राजधानी छोड़ ज्यादातर ट्रेनों का जिनमे पैंट्रीकार लगता है यही हाल है पर रेलवे बस अभीयान चलाता है पर कोई कार्यवाही नहीं करता|इसके बाद स्टेशन पर खान-पान का निरिक्षण हुआ, इधर उधर घूम कर कुछ स्टालों से पेटीस उठाकर यात्रियों को चखाया और पूछा कैसा है| संतोषजनक जवाब मिलने पर आगे बढ़ गए और कैंटीन की इधर उधर बिखरी कुर्सियों को सही कराया|कॉकरोच मिलने का वाकया पहली बार नहीं हुआ है, कुछ दिन पहले ही हावड़ा अहमदाबाद एक्प्रेस में खाने में से कॉकरोच निकले थे तो यात्रयों ने हंगामा किया था|समझ में बस ये नहीं आया की निरिक्षण वाकई निरीक्षण था या बस खाना पूर्ती? |