हावड़ा तक जाएगी रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस by RailXpert on 02 October, 2013 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
RailXpert | हावड़ा तक जाएगी रूपसी बांग्ला एक्सप्रेस on 02 October, 2013 - 06:00 AM | |
पुरुलिया : पुरुलिया के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से रूपसी बांग्ला सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने हावड़ा तक संप्रसारित कर दिया है। पूर्व में इसे सांतरागाछी तक चलाने का एलान किया गया था। बाघमुंडी विधायक नेपाल महतो ने रेलवे को इस फैसले को बदलने के लिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा था। रेलवे ने पहली अक्टूबर से इस ट्रेन को हावड़ा तक संप्रसारित करने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों में हर्ष है। |