हादसे से बची त्रिवेणी एक्सप्रेस by irmafia on 16 September, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
irmafia | हादसे से बची त्रिवेणी एक्सप्रेस on 16 September, 2012 - 06:00 PM | |
सोनभद्र। त्रिवेणी एक्सप्रेस शुक्रवार को हादसे का शिकार होते-होते बची। यह स्थिति राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के हिंदुआरी गांव में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग का बैरियर टूटने से पैदा हुई। बेकाबू हुए डीसीएम ट्रककी टक्कर से बैरियर टूटकर पटरी पर गिर पड़ा। गेटमैन ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दिया और खुद ही बैरियर को लाइन से हटाया। हादसे के चलते मूरी और त्रिवेणी एक्सप्रेस देर से गंतव्य के लिए रवाना हुईं। अर्धरात्रि के बाद चोपन की तरफ से डीसीएम वाराणसी के लिए चला। हिंदुआरी रेलवे क्रासिंग पर भोर में करीब तीन बजे जोरदार आवाज के साथ वह बैरियर से टकरा गया। हादसे के बाद चालक, खलासी वाहन को बैक कर भागने के फिराक में थे, लेकिन गेटमैन अलीजान ने अपने सहयोगी के साथ उनको दबोच लिया। त्रिवेणी एक्सप्रेस के आने का समय हो चुका था।कर्मचारियों की सूचना पर अधिकारियों ने त्रिवेणी और मूरी एक्सप्रेस को पहले ही रोकवा लिया। राबर्ट्सगंज स्टेशन अधीक्षक मुरारी सिंह ने बताया कि चुनार की तरफ से चोपन की ओर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटे बिलंब से राबर्ट्सगंज पहुंची। डेढ़ घंटे लेट से मूरी एक्सप्रेस जम्मूतवी के लिए रवाना हुई। |