| हटिया स्टेशन में रेलवे निगरानी और सीबीआइ का छापा by Mafia on 20 June, 2013 - 03:02 PM | ||
|---|---|---|
Mafia | हटिया स्टेशन में रेलवे निगरानी और सीबीआइ का छापा on 20 June, 2013 - 03:02 PM | |
हटिया रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर अनियमितता की शिकायत पर बुधवार को रेलवे निगरानी और सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने संयुक्त छापेमारी की। सुबह 10 बजे से लेकर देर रात नौ बजे तक चली छापेमारी में भारी अनियमितता सामने आई है। इसमें काउंटर पर ज्यादा टिकट सेल और पैसे कम मिले हैं। ग्राहकों के रिक्विजिशन स्लिप, तत्काल टिकटों में हेराफेरी, एक गाड़ी व कुछ कागजात भी जब्त किए गए हैं, जिसकी जांच हो रही है। | ||