सुरक्षा को ताक में रखकर चलायी जा रही रेल : शर्मा by RailXpert on 09 September, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | सुरक्षा को ताक में रखकर चलायी जा रही रेल : शर्मा on 09 September, 2012 - 06:00 PM | |
रेलपार : भारतीय रेल पूरी तरह असहाय हो चुकी है। संरक्षा और सुरक्षा को ताक पर रखकर रेल चलायी जा रही है। रेलमंत्री रेलवे के कामकाज से अधिक पार्टी के कार्यो में व्यस्त रहते हैं। उन्हें रेलवे की चिंता नहीं है। उक्त बातें भारतीय रेलवे मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएल शर्मा ने शनिवार को आसनसोल से टाटा जाने के क्रम में आसनसोल स्टेशन में कही।शर्मा ने कहा कि संरक्षा में पच्चीस हजार पद रिक्त है। जबकि पूरे रेल में दो लाख पच्चीस हजार पद रिक्त है। जबकि अनिल काकोदर की रिपोर्ट में पूर्व से ही इस बात का जिक्र किया गया है। परंतु इस पर सरकार तथा रेलमंत्री का ध्यान नहीं है। सिर्फ जांच कमेटी बनायी जाती है। उसकी रिपोर्ट पर अमल नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ रेल ही नहीं सरकार नीति विहीन हो गई है। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार समानता की बात करती है फिर अन्य केन्द्रीय संस्था से रेलवे में अंतर क्यों है? एयर वेज के कर्मियों को मेडिकल सुविधा में माता-पिता को शामिल किया गया है। रेलवे में शामिल करने के बाद भी लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टाटा में आयोजित होने वाले एजीएम में नयी पेंशन नीति, संरक्षा सुरक्षा तथा रेल कर्मियों को उनके माता-पिता को मेडिकल की सुविधा के अधिकार पर चर्चा होगी। श्री शर्मा लखनऊ से आसनसोल होते हुए टाटा साउथ ईस्टर्न रेलवे के एजीएम में भाग लेने जा रहे थे। उनके साथ राष्ट्रीय सचिव रामानंद त्रिपाठी, केके द्विवेदी भी थे। |