सितंबर से दौडेगी हंसडीहा में यात्री ट्रेन, जांच पूरी by messanger on 26 August, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
messanger | सितंबर से दौडेगी हंसडीहा में यात्री ट्रेन, जांच पूरी on 26 August, 2012 - 06:00 AM | |
कमिश्नर ऑफ रेलवे सिक्यूरटी ,(सीआरएस), पूर्व रेलवे आर पी यादव ने शुक्रवार को मंदारहिल-हंसडीहा नई बडी रेल लाइन की फाइनल जांच की। जांच के क्रम में मंदारहिल से ट्राली में बैठकर हंसडीहा तक लाइन की गुणवत्ता को जांचा गया उसके बाद हंसडीहा से मंदारहिल के बीच पैसेंजर ट्रेन को 110 किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड पर चलाकर ट्रैक को जांचा गया। मालदा डिविजन के एआरडीएम रजनीश कुमार गुप्ता ने बताया कि मुख्य संरक्षा आयुक्त द्वारा अपनी फाइनल रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपने के बाद पूर्व रेलवे मुख्यालय द्वारा इस रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने की अनुमति देगा। श्री गुप्ता ने बताया कि इस रेल खंड पर फिलहाल नई ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं होगा। भागलपुर-मंदारहिल पैसेंजर ट्रेन का विस्तार हंसडीहा तक किया जाएगा। यह ट्रेन दिन में दो बार सुबह और शाम हंसडीहा और भागलपुर के बीच चलेगी। इस नई रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाने से दुमका व गोड्डा जिला सीधे तौर पर भागलपुर से रेल सेवा से जुड जाएगा। जांच के क्रम में पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन एवं कलकत्ता मुख्यालय से आये रेलवे के सभी डिपार्टमेंट के ब्रांच अफसरों एवं तकनीकि विशेषज्ञों ने फीडर रूम, टिकट बुकिंग काउंटर, कंप्यूटर रूम, सिग्नल रूम, रेलवे क्रासिंग पुल व प्लेटफार्म नंबर एक व दो की जांच की। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जांच में कुछ कमी देखने के बाद पदाधिकारियों ने अभियंताओं को कार्य को जल्द सुधारने को कहा। मौके पर डिप्टी सीआइओ ए के डे, सीएसई जी सरकार, सीएसटीइ (कान) सुखदेव एवं हंसडीहा जंक्शन के प्रभारी स्टेशन मास्टर एन कुमार सहित मालदा डिवीजन के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। |