साधारण डिब्बों में आरक्षण की तयारी by RailEnquiry Admin on 02 January, 2017 - 10:39 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | साधारण डिब्बों में आरक्षण की तयारी on 02 January, 2017 - 10:39 PM | |
ट्रेन के साधारण डिब्बे में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए ये अच्छी खबर भी हो सकती और बुरी भी| इन डिब्बों में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रमुख ट्रेनों के साधारण डिब्बों में सीटों को आरक्षित करने की योजना बना रहा है| इस कदम से यात्रियों को साधारण डिब्बे में भी बैठने की जगह मिल सकेगी| पूर्वोत्तर रेलवे में ये सुविधा पहले दिल्ली और मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में दी जाएगी| प्रयोग के तौर पर गोरखधाम के दो साधारण डिब्बों में आरक्षण सुविधा शुरू भी की जा चुकी है| जिन साधारण डिब्बों में आरक्षण शुरू किया गया है उनपर "डी" अंकित किया हुआ बोर्ड लगा रहेगा और सीट नंबर के हिसाब से टिकट दियी जायेंगे| कुशीनगर, अवध और एलटीटी ट्रेनों में साधारण डिब्बों में भारी भीड़ जाती है और बैठने के लिए यात्रियों को लाइन लगानी पड़ती है| इस सुविधा के फायदे कुछ इस प्रकार से होंगे -
इस सुविध के जो नुकसान होंगे वो हैं -
|