सात घंटे बंद रही चुनार रेलवे क्रासिंग by RailEnquiry Admin on 14 July, 2018 - 01:08 PM | ||
---|---|---|
RailEnquiry Admin | सात घंटे बंद रही चुनार रेलवे क्रासिंग on 14 July, 2018 - 01:08 PM | |
चुनार रेलवे क्रासिंग का फाटक क्षतिग्रस्त हो जाने से शुक्रवार को सुबह सवा दस बजे से शाम पांच बजकर बीस मिनट तक रेलवे फाटक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई | हालाँकि क्रासिंग का बूम क्षतिग्रस्त होने से ट्रेनों के आवागमन प्रभावित नहीं हुआ | रेलवे अधिकारीयों और कर्मचारियों की सात घंटे मशक्कत के बाद रेलवे क्रासिंग के बूम को दुरुस्त किया गया तब जाकर फाटक खुल पाया | रेलवे पुलिया के नीच से होकर जाने वाला वैकल्पिक मार्ग को बंद किया जाने से पिछले कुछ दिनों से रेलवे क्रासिंग वाले रस्ते पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है | शुक्रवार को सुबह क्रासिंग गेट खुलने पर अचानक से वहां आर-पार करने लगे और गेट खुलते ही निकलने की जल्दी में बाइक सवारों के धक्के से क्रासिंग का गेट बूम टेढ़ा हो गया | जिसके कारण क्रासिंग का गेट बंद नहीं हो रहा था | सूचना पर स्थानीय सिग्नल विभाग समेत कई रेलवे कर्मचारी पहुंचे और करीब सात घंटे में गेट को ठीक किया जा सका | गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गयी थी तो कुछ वहां अलग अलग मार्गों का सहारा ले रहे थे | |