साक्षि मालिक के कोच को अभी तक नहीं मिला पुरस्कार का पैसा by RailEnquiry Admin on 25 September, 2016 - 11:41 PM | ||
---|---|---|
![]() | साक्षि मालिक के कोच को अभी तक नहीं मिला पुरस्कार का पैसा on 25 September, 2016 - 11:41 PM | |
![]() एक तरफ साक्षी मालिक के ऊपर पैसों की बारिश कर रही सरकार ने उनके कोच कुलदीप को पूरी तरह से भुला दिया हे| रियो ओलिंपिक में पदक लाने वाली साक्षि मालिक के कोच को हरयाणा सरकार ने 10 लाख के चेक की प्रतिलिपि एक अवार्ड समारोह में दी थी परंतु आज तक उन्हें उसकी नगद राशि प्राप्त नहीं हुई हे और ना ही चेक| इसके अलावा रेल मंत्री ने कुलदीप, जो 2010 में ध्यान चन्द अवार्ड से पुरस्कृत किये जा चुके हैं; को पदोन्नति का वादा भी किया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है|कुलदीप कहते हैं की जब उन्होंने रेलवे अधिकारियों से पदोन्नति की बात कही तो उन्होंने ये कह के टाल दिया कि शिष्य के जीतने पर कोच को पदोन्नति नहीं मिलती हे|इसके अलावा हरयाणा सरकार कि तरफ से भी कोई उनकी नहीं सुन रहा है|जहाँ एक तरफ साक्षि बी ऍम डब्लू कार में सफर कर रही हैं वहीँ उनके कोच को, जिनकी कोचिंग में रहते हुए साक्षी ने 2011 ओलिंपिक में ब्रोंज, कामनवेल्थ ग्लासगो 2014 मे सिल्वर और एशियाई चैंपियनशिप दोहा 2015 में ब्रोंज जीत था, हर तरफ से निराशा हाथ लग रही रही है| |