साकेत एक्सप्रेस के रवाना के बाद फैजाबाद स्टेशन पर याटिर्यों का हंगामा by RailEnquiry Admin on 10 September, 2018 - 01:13 PM | |||||||||||||||||
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
![]() | साकेत एक्सप्रेस के रवाना के बाद फैजाबाद स्टेशन पर याटिर्यों का हंगामा on 10 September, 2018 - 01:13 PM | ||||||||||||||||
रविवार को फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर साकेत एक्सप्रेस से जाने वाले यात्रियों ने हंगामा किया | यात्रियों का आरोप था की जिस बोगी में वो बैठे हुए थे उस बोगी के बिना ही ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया | दूसरी तरफ रेलवे के कहां है बोगी के खराब होने के कारण उस बोगी को नहीं भेजा गया था और इसकी सूचना पहले से ही यात्रियों को दे दी गयी थी | फैजाबाद से मुंबई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस में पांच जनरल डिब्बे लगाए जाते हैं | इन पांच में से एक बोगी खराब थी परन्तु उसमे भी यात्री बैठे हुए थे | रेल अधिकारियों के अनुसार उक्त बोगी में बैठे यात्रियों को बोगी डैमेज होने की सूचना देकर उसे रवाना नहीं करने की बात बताई गई थी। सूचना के बावजूद यात्री उस बोगी से नहीं उतरे और ट्रेन उस बोगी के बिना रवाना हो गयी | ट्रेन अपने निर्धारित समय शाम 3:35 पर रवाना हो गयी थी और पीछे छूटे 40 यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया था | यात्रियों ने टिकट के पैसे वापस करना चाहा परन्तु तय समय समाप्त होने की बात कह कर रेलवे ने टिकट वापस करने से इनकार कर दिया। अंत में जीआरपी व आरपीएफ के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। (11067) Schedule / Route
Fare Running Status |