सांसद और डीआरएम कल रेल समस्याओं पर बात करेंगे by puneetmafia on 26 July, 2012 - 06:19 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | सांसद और डीआरएम कल रेल समस्याओं पर बात करेंगे on 26 July, 2012 - 06:19 PM | |
इंदौर। सांसद सुमित्रा महाजन और रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) लोकेश नारायण शुक्रवार को रेल समस्याओं पर बात करेंगे। बैठक सुबह 10.30 बजे से होगी। हालांकि अभी बैठक की जगह तय नहीं है। माना जा रहा है कि बैठक में इंदौर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक में होने वाले बड़े बदलाव, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, अतिरिक्त कोच और त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाने को लेकर बात होगी। सांसद स्टेशन के विकास को लेकर डीआरएम को अपने सुझाव बताएंगी। इनमें प्लेटफॉर्म एक के बाहर सरवटे बस स्टैंड को जाने वाली रोड का एक हिस्सा रेलवे परिसर के अधीन करने, रैम्प बनाने, एसकेलेटर और लिफ्ट लगाने से लेकर खराब शेड के बदलाव तक विभिन्न मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा रेलवे के मुख्य रिजर्वेशन ऑफिस में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर भी सांसद कुछ बातें डीआरएम के समक्ष उठाएंगी। |