समरसत्ता समेत तीन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें 15 और 17 नवंबर को निरस्त by RailEnquiry Admin on 14 November, 2017 - 05:37 PM | ||
---|---|---|
![]() | समरसत्ता समेत तीन अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें 15 और 17 नवंबर को निरस्त on 14 November, 2017 - 05:37 PM | |
खड़गपुर रेल मंडल में यार्ड मॉडिफिकेशन के कारण 15 और 17 नवंबर को समर सत्ता, समलेश्वरी और कवि गुरु एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी, जिस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर चक्रधरपुर एवं राउरकेला होकर हावड़ा की ओर से आने व जाने वाली 9 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन नीचे दिए गए विवरण के अनुसार निरस्त कर दिया है - |