समय से पहले चलेगी फेज-4 की मेट्रो by riteshexpert on 09 September, 2012 - 08:00 PM | ||
---|---|---|
riteshexpert | समय से पहले चलेगी फेज-4 की मेट्रो on 09 September, 2012 - 08:00 PM | |
नई दिल्ली।। राजधानी को मेट्रो के फेज-4 का तोहफा तय समय से पहले ही मिल सकता है। फिलहाल मेट्रो के फेज-3 का काम चल रहा है, लेकिन फेज-4 की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) पर भी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) तेजी से काम कर रहा है। डीएमआरसी के डायरेक्टर (बिजनेस डिवेलपमेंट) एस. डी. शर्मा के मुताबिक डीपीआर का काम अब अंतिम दौर चल रहा में है। उम्मीद है कि दिसंबर के अंत तक या जनवरी की शुरुआत में डीपीआर बनकर तैयार हो जाएगी। जनवरी के अंत तक हम उसे सरकार को सौंप देंगे। फेज-3 का काम मार्च 2016 तक पूरा होना है और फेज-4 के लिए 2021 की डेडलाइन तय है। डीपीआर पर सरकार से इजाजत मिलने के बाद फेज-4 के एक-दो कॉरिडोर बनाने का काम 2015 से ही शुरू हो सकता है। ऐसे में फेज-4 का काम तय समय से एक-दो साल पहले ही पूरा भी हो सकता है। सरकार भी चाहती है कि फेज-4 का काम जल्दी शुरू हो।गौरतलब है कि शहरी विकास मंत्रालय ने पिछले साल नवंबर में डीएमआरसी को फेज-4 की डीपीआर बनाने के लिए कहा था। अप्रैल से डीपीआर बनाने का काम शुरू हुआ था। फेज-4 के प्रस्तावित कॉरिडोर्स के लिए ट्रैफिक और पर्यावरण पर पड़ने वाले असर की स्टडी के लिए पिछले हफ्ते ही राइट्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट फाइनल किया गया है और इस पर काम भी शुरू हो गया है। डीएमआरसी के जनरल मैनेजर (कंसल्टेंसी) पी.के. गर्ग ने बताया कि इस स्टडी के बाद डीपीआर में फेज-4 के प्रस्तावित कॉरिडोर और स्टेशनों में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं। |