| सफल रहा डबल डेकर का ट्रायल, इंदौर प्लेटफॉर्म के शेड से टकराई by eabhi200k on 16 April, 2013 - 03:00 PM | ||
|---|---|---|
eabhi200k | सफल रहा डबल डेकर का ट्रायल, इंदौर प्लेटफॉर्म के शेड से टकराई on 16 April, 2013 - 03:00 PM | |
इंदौर। इंदौर-भोपाल-हबीबगंज डबल डेकर ट्रेन शनिवार को पहली बार इंदौर पहुंची। ट्रेन को प्लेटफॉर्म तीन पर लिया गया। इसके स्वागत के लिए कई लोग मौजूद थे। प्लेटफॉर्म के शेड (सीमेंट की चद्दरें) कोच से टकराकर तीन-चार जगह से टूटकर गिर पड़े। रेलवे अधिकारी इसे देख सकते में आ गए लेकिन बाद में इसे सामान्य बताते हुए ट्रायल को सफल घोषित कर दिया। कोच को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्लेटफॉर्म के घुमावदार होने से कोच शेड से टकराए थे। | ||