श्रमशक्ति एक्सप्रेस दुर्घनाग्रस्त, ट्रेनें फंसी by RailXpert on 19 August, 2012 - 09:01 PM | ||
---|---|---|
RailXpert | श्रमशक्ति एक्सप्रेस दुर्घनाग्रस्त, ट्रेनें फंसी on 19 August, 2012 - 09:01 PM | |
कानपुर : नई दिल्ली से कानपुर आ रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस जूही पुल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। घटना के चलते चार घंटे तक झांसी रूट बाधित रहा जबकि दिल्ली हावड़ा की ट्रेनों को तीसरी और चौथी लाइन से निकाला गया। शनिवार को 12452 श्रमशक्ति एक्सप्रेस ने सुबह 6.18 बजे डायमंड क्रासिंग पार किया और प्वाइंट नंबर 342 पर पहुंची थी कि अचानक प्वाइंट पर इंजन फिसल गया और उसके पांच पहिये पटरी से उतर गए। घटना होते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। श्रमशक्ति एक्सप्रेस सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आती है, इसलिए जूही में उसे ऐसे ट्रैक से निकाला जाता है ताकि वह प्लेटफार्म नंबर एक पर जाए। उत्तर मध्य जोन के रेलमंडल प्रबंधक हरेंद्र राव ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और तीन सदस्यीय कमेटी मामले की जांच करेगी। घटना के चलते झांसी रेल मार्ग पर पुष्पक एक्सप्रेस, कोचीन एक्सप्रेस, चित्रकूट एक्सप्रेस, लोकमान्य टर्मिनल सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोका गया। झांसी मार्ग सुबह 9.50 बजे बहाल हो सका। गार्ड व चालक के ब्लड का लिया सेंपल रेलवे डाक्टर सरिता चौधरी मौके पर पहुंची और चालक नंदलाल, सहायक चालक मनोज कुमार और ट्रेन के गार्ड राम भरोसे के ब्लड का सेंपल लिया। गौरतलब है कि किसी भी घटना के बाद ब्लड का सेंपल लिया जाता है ताकि ये पता लगाया जा सके कि चालक या गार्ड नशे की हालत में तो नहीं थे। कौन सी ट्रेन कहां रही खड़ी ø पुष्पक एक्सप्रेस गोविंदपुरी होर्डिग्स ø कोचीन एक्सप्रेस भीमसेन स्टेशन ø चित्रकूट एक्सप्रेस भीमसेन स्टेशन ø लोकमान्य सुपरफास्ट पामा स्टेशन ø झांसी इंटरसिटी लालपुर स्टेशन ø झांसी पैसेंजर लालपुर स्टेशन ø हावड़ा दिल्ली एक्सप्रेस पनकी ऐसे रहा घटनाक्रम घटना समय ø ट्रेन हादसा 6.30 बजे ø दुर्घटना राहत ट्रेन 7.50 बजे ø इंजन से कोच अलग 8.05 बजे ø कोच पनकी ले गये 8.10 बजे ø ट्रैक बहाल 9.45 बजे |