शीघ्र ऑनलाइन होंगे रेलवे बैंक: शर्मा by greatindian on 11 September, 2012 - 06:00 AM | ||
---|---|---|
greatindian | शीघ्र ऑनलाइन होंगे रेलवे बैंक: शर्मा on 11 September, 2012 - 06:00 AM | |
बांदीकुई रेलवे बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सूरजप्रकाश शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही दी रेलवे कापेरेटिव बैंकों को ऑनलाइन किया जाएगा।उन्होंने यह बात शनिवार को यहां रेलवे बैंक के निरीक्षण के दौरान रेल कर्मचारी नेताओं से वार्ता के दौरान कहीं।उन्होंने कहा कि रेलवे बैंकों को ऑनलाइन करने के प्रकिया चल रही है। मार्च से पहले इन्हें ऑनलाइन कर दिया जाएगा। साथ ही यहां की एटीएम सुविधा को अन्य बैंकों से जोड़ा जाएगा है। इससे रेल कर्मचारी किसी बैंक के एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे। इस दौरान बैंक के डायरेक्टर माधवेंद्र सिंह टोनी, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल उपाध्यक्ष नवीन उपाध्याय, नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के उपाध्यक्ष ललित कसाना, रेल कर्मचारी नेता लोकेश नारद, महेंद्र शर्मा, डीएन तिवाडी, योगेश चतुर्वेदी, टीटीई पीके जैन सहित अन्य ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी शर्मा व बैंक के उपाध्यक्ष सूरज मल मीणा के समझ विरोध जताते हुए कहा बैंक में आए दिन एटीएम सुविधा खराब रहती है इससे रेल कर्मचारियों को अपना वेतन लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। एटीएम पर 24 घंटे चालू होने का बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन यह सुबह 10 से शाम 6 बजे तक ही काम करता है। साथ ही यहां सुरक्षा गार्ड का अभाव है। |