शताब्दी लेने गया इंजन पटरी से उतरा by railenquiry on 03 September, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
railenquiry | शताब्दी लेने गया इंजन पटरी से उतरा on 03 September, 2012 - 03:00 AM | |
कानपुर, एक प्रतिनिधि: शताब्दी एक्सप्रेस के कोच लेने लोको शेड गया इंजन पटरी से उतर जाने पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन आधे घंटे में क्रेन से उठाकर इंजन दूसरी लाइन पर रखा गया लेकिन घटना के चलते ट्रेन दो घंटे लेट हो गई। सेंट्रल स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के कोचों की लोको शेड स्थित न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स में सफाई धुलाई होती है। शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे इंजन शताब्दी के कोच लेने लोको शेड गया था लेकिन प्वाइंट सेट नहीं होने के कारण इंजन पटरी से उतर गया। दुर्घटना की सूचना पाकर सेंट्रल स्टेशन पर मौजूद वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक गौरव बंसल, उप मुख्य यातायात प्रबंधक अखलाक अहमद आदि मौके पर पहुंचे। रेलवे की क्रेन से इंजन को उठाया गया। घटना के चलते शताब्दी एक्सप्रेस सुबह 6 बजे के बजाय 8 बजे सेंट्रल स्टेशन से दिल्ली रवाना हो सकी। |