रोड तक लग रहा रेलवे का स्टैंड by nikhilndls on 07 October, 2013 - 02:58 PM | ||
---|---|---|
nikhilndls | रोड तक लग रहा रेलवे का स्टैंड on 07 October, 2013 - 02:58 PM | |
प्रतापगढ़। स्टेशन परिसर में लगने वाले स्टैंड में गाड़ियां ज्यादा हो जा रही हैं। इससे स्टैंड को सड़क तक लगाया जा रहा है। इससे आने जाने वाले यात्रियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे के आरक्षण काउंटर के बगल में वाहनों को खड़ा करने के लिए स्टैंड बनाया गया है। दो दिन से स्टैंड में गाड़ियों की संख्या ज्यादा हो जा रही है। इससे गाड़ियों को सड़क पर खड़ी कराकर घेर दिया जा रहा है। इससे लोगों को परिसर तक वाहन ले जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। |