रेवाड़ी - फुलेरा पर जल्द ही ट्रेनों की गति बढ़ाकर 110 किमी कर दी जाएगी by RailEnquiry Admin on 08 March, 2017 - 01:42 PM | ||
---|---|---|
![]() | रेवाड़ी - फुलेरा पर जल्द ही ट्रेनों की गति बढ़ाकर 110 किमी कर दी जाएगी on 08 March, 2017 - 01:42 PM | |
रेवाड़ी से फुलेरा के बीच ट्रेनों की गति को 70 किमी प्रति घण्टे से बढ़ाकर 110 किमी प्रति घण्टे कर दिया जाएगा| विद्द्युतिकरण का कार्य पूरा होते ही ट्रेनों के लिए गति सीमा भी बढ़ दी जाएगी| 10 मार्च को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अनिल ¨सघल रेवाड़ी से रगस तक का सफर करके विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण भी करेंगे। लम्बे समय से चल रहे विद्द्युतिकरण के कार्य को पूरा करने का लक्ष्य इस वर्ष मार्च में रखा गया था जिसके बाद काम की रफ़्तार में तेजी भी लाई गयी थी| रेवाड़ी - मथुरा रेल लाइन पर विद्द्युतिकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है| अभी तक इस लाइन पर ट्रेनें 60 से 70 किमी प्रति घण्टे की रफ़्तार से ही चलाई जाती थीं| रफ़्तार बढ़ने से सफर पूरे करने में समय भी कम लगेगा और ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाएगा| इसके अतिरिक्त रेवाड़ी-जयपुर रूट पर जो ट्रैफिक का दबाव है उसको कम करने के लिए अजमेर, गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ जाने वाली ट्रेनों को यहां से निकाला जाएगा। |