रेलवे स्टेशन पहुंचने में छूटता है पसीना 9688108 by puneetmafia on 23 September, 2012 - 03:00 PM | ||
---|---|---|
puneetmafia | रेलवे स्टेशन पहुंचने में छूटता है पसीना 9688108 on 23 September, 2012 - 03:00 PM | |
जागरण प्रतिनिधि, होशियारपुर : रेलवे स्टेशन की दशा सुधारने और प्लेटफार्म को ऊंचा करने की तरफ भले ही रेलवे प्रशासन की तरफ से तेजी से काम करवाया जा रहा हो। लेकिन रेलवे स्टेशन तक पहुंचना अभी तक परेशानी का ही सबब बना हुआ है। रेलवे फाटक के समीप खस्ताहाल सड़क की दशा सुधारने के लिए करीब एक माह पहले मिंट्टी और पत्थर डाले गए, लेकिन सड़क बनाने की तरफ कोई भी बढ़ता हुआ कदम दिखाई नहीं दे रहा है। इसके अलावा रेलवे फाटक क्रास करके फगवाड़ा रोड से रेलवे स्टेशन की तरफ जाती सड़क का तो उससे भी बुरा हाल है। बरसात के बाद सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पड़ने से राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क की खस्ताहाल के चलते आए दिन लोग चोटिल भी होते रहते हैं। पिछले लंबे समय से मरम्मत को तरसती इस सड़क की तरफ न तो रेलवे प्रशासन ने ही ध्यान दिया और न ही जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से इसे दुरुस्त करवाने की कभी कोशिश ही की। इसके कारण सड़क धीर-धीरे पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। प्रशासन की उदासीनता राहगीरों पर भारी पड़ रही है, क्योंकि फगवाड़ा रोड से रेलवे स्टेशन जाने के अलावा लोग सेशन चौक, कचहरी, घंटाघर चौक, शिमला पहाड़ी व कृष्णा नगर इत्यादि इलाकों को जाने के लिए भी इसी राह का प्रयोग करते हैं। इस सड़क को पार करते समय वाहन चालकों के पसीने छूट जाते हैं और गड्ढों में बेहद धीरे वाहन निकालने पर तेल की खपत भी अधिक होती है। इससे वाहन चालकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। राहगीर कुलभूषण कुमार, परवीन कुमार, रणजीत सिंह, कमलेश चंद, मनीष मरवाहा, सोनू, चिंटू, परमहंस, बलबीर सिंह सहित अन्य ने बताया कि सड़क की दशा और दिशा को देखकर लगता है कि रेलवे व जिला प्रशासन को जनता की सुविधाओं का जरा भी ख्याल नहीं है। इसलिए तो सड़कें बनवानी जरूरी नहीं समझी जा रहीं। उन्होंने रेलवे और जिला प्रशासन से दोनों तरफ की सड़कें जल्द से जल्द बनवाने की अपील की ताकि रेलवे स्टेशन तक पहुंचना सुलभ हो सके। |