रेलवे स्टेशन पर बारिश से सुरक्षित नहीं यात्री दोनों प्लेटफॉर्म के टीनशेड से टपक रहा है पानी by Jitendar on 23 July, 2012 - 12:18 PM | ||
---|---|---|
Jitendar | रेलवे स्टेशन पर बारिश से सुरक्षित नहीं यात्री दोनों प्लेटफॉर्म के टीनशेड से टपक रहा है पानी on 23 July, 2012 - 12:18 PM | |
सागर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बारिश से बचने के पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। जरा सी बारिश होने पर या तो छाते का सहारा लेना पड़ता है या फिर इधर-उधर भागना पड़ता है। बारिश में दोनों प्लेटफॉर्म पर पानी टपकता है। स्टेशन प्रबंधन की शिकायत के बाद भी इंजीनयिरिंग विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। सबसे खराब हालत प्लेटफॉर्म नंबर दो पर लगे टीनशेड की है। यह जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। यात्री जैसे-तैसे पानी से बचकर स्टेशन तक तो पहुंच जाते है, लेकिन यहां आने के बाद उसे अधिक मशक्कत करनी पड़ती है। वाणि'य प्रबंधक राकेश द्विवेदी ने बताया कि टीनशेड की मरम्मत के लिए इंजीनियरिंग विभाग को रिमाइंडर भेजा गया है। उधर मकरोनियां स्टेशन पर भी यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ता है। यहां प्लेटफार्म की तुलना में टीनशेड का आकार काफी छोटा है। |