रेलवे स्टेशन पर पीने लायक पानी नहीं by AllIsWell on 30 August, 2012 - 06:00 PM | ||
---|---|---|
AllIsWell | रेलवे स्टेशन पर पीने लायक पानी नहीं on 30 August, 2012 - 06:00 PM | |
जयनगर रेलवे स्टेशन पर लगाए गए चापाकल से प्रदूषित पानी निकलने से यात्रियों में रेलवे के प्रति रोष व्याप्त है। रेलवे सूत्रों के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के जयनगर रेलवे स्टेशन पर कार्य निरीक्षक विभाग मधुबनी द्वारा लगभग 60 फीट पाईप धंसा कर यात्रियों के लिए पीने हेतु चापाकल लगाया गया है। उक्त चापाकल से निकलने वाले पानी में आयरन की अधिक मात्रा पाई जा रही है। जिस कारण रेल यात्री उक्त चापाकल से पानी पीना बंद कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि आई.ओ.डब्ल्यू मधुबनी द्वारा चापाकल लगाने के क्रम में जमीन के अंदर पत्थर बता कर लगभग 60 फीट पर चापाकल लगा कर कार्य समाप्त कर दिया। जब कि जयनगर अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के द्वारा सेप्टी टेंक एवं नाले में लगभग 60 फीट पाईप धंसा कर सोबता का निर्माण किया जाता है। वहीं रेलवे के द्वारा कम लेयर के पानी रेल यात्रियों को पीलाने पर मजबूर कर रहे है। नागरिक मंच के संयोजक राम प्रसाद राउत ने रेलवे के पदाधिकारी के उक्त मामले की जांच की मांग की है। वही इस संदर्भ में डीस्ीएम हिमांशू ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की बात कही है। |