रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा चोर गिरोह, कई वारदातें कबूली by RailXpert on 10 September, 2012 - 03:00 AM | ||
---|---|---|
RailXpert | रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा चोर गिरोह, कई वारदातें कबूली on 10 September, 2012 - 03:00 AM | |
आबूरोड-!- रेलवे सुरक्षा बल ने आबूरोड व शहर के आसपास क्षेत्रों में रेलवे व शहर में चोरियों की वारदात अंजाम देने वाले गिरोह को पकडऩे में सफलता हासिल की। रेलवे के सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त के.पी. सिंह ने बताया कि आबूरोड, सरूपगंज, पिंडवाड़ा, बनास, भीमाना क्षेत्र में रेलवे की संपत्तियों को चोरी करने, केबलें काटकर चुराने के मामले में लिप्त खोजाराम पुत्र शंकर भील व उसके चार साथियों सहित सामान खरीदने वाले कबाड़ी को रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी बी.पी. सैनी मय जाब्ता ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि यह लोग इन क्षेत्रों में रेलवे की सिग्नल केबल व अन्य केबलों को काटकर चुराने का कार्य करते थे। ये लोग कई बार केबल काटकर मौके से चले जाते थे, जिससे रेलवे संचालन में बड़ी बाधा उत्पन्न होती थी। बनास के निकट रेलवे पुल निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के यहां से सरिया चोरी, लोहा व अन्य उपकरण सामान के साथ महिला श्रमिक की गर्दन पर चाकू रखकर रुपए, नकदी व मोबाइल चोरी करने की घटना कर चुके हैं। इन लोगों ने पेट्रोल पंप की डकैती के साथ शहरी क्षेत्र में अन्य वारदात को भी कबूला है। इन आरोपों में पुलिस ने खोजाराम पुत्र शंकर भील, मोहनलाल पुत्र खेताजी, रेशमाराम पुत्र खेताजी, जवाराम पुत्र चतराजी, किशनलाल पुत्र चतराराम को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग चोरी के सामान पिंडवाड़ा में सलीम कबाड़ी को बेचते थे। इस पर पुलिस ने सलीम कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में खोजाराम व सलीम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, वहीं मोहनलाल, रेशमाराम, जवाराम व किशनलाल को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। आरोपियों ने तीन वारदात रेलवे में व दो वारदात सिविल क्षेत्र में करने की बात कबूली। इनमें पिंडवाड़ा में शिवजी के मंदिर की घ्ंाटा चोरी, पेट्रोल पंप लूट की वारदात शामिल हैं। पूछताछ में और मामले खुलने की संभावना है। |